राजस्थान में कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की शुरूआत हो गई है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यहां ठंड का आलम तो यह है कि लोग ठिठुरते हुए नज़र आ रहे है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा। इसके साथ ही शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड की शुरूआत हो गई है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यहां ठंड का आलम तो यह है कि लोग ठिठुरते हुए नज़र आ रहे है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा। इसके साथ ही शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

फतेहपुर में ठंड का कहर

सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे ज्यादा सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा है। बता दें कि फतेहपुर में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे साफ है कि लोगों को फिलहाल सर्दी के कहर से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

पांच जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि सीकर, माउंट आबू,बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर,चुरू और आसपास के इलाकों में 5 जनवरी तक बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा।

calender
03 January 2023, 11:10 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो