हाथ-पैर बांधे और पीटते रहे जालिम... भौंक तक नहीं पाया कुत्ता, तड़पकर खत्म हो गई जिंदगी
भोपाल के पिपलानी इलाके में स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता की हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां कुत्ते के हाथ-पैर और मुंह बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बेजुबान के खिलाफ हिंसा की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते के हाथ-पैर और मुंह कसकर रस्सी से बांधे गए थे, जिससे वह भौंक तक नहीं पा रहा था.
कुत्ते की पिटाई से हुई मौत
आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए कुत्ते को इतना पीटा कि उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इस घटना को देखकर आसपास के लोगों की रूह कांप गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीसीपी भोपाल जोन-2 के सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी गई कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पोस्ट में लिखा गया कि जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र. 58/25 धारा 325, 3(5)BNS और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
● दिनांक 14/1/25 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कुत्ता चोटिल अवस्था एवं पैर बंधे हुए थे वीडियो की तस्दीक बाद जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र.58/25 धारा 325,3(5)BNS,11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। @Manekagandhibjp @DGP_MP @CP_Bhopal
— DCP Bhopal Zone-2 (@dcpbhopal_zone2) January 18, 2025
14 जनवरी की घटना
यह घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है. मामला सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर का है. आरोपियों ने पहले कुत्ते के हाथ-पैर बांधे, फिर उसका मुंह कसकर बांध दिया और उसके बाद उसे बेरहमी से पीटा.
पुलिस की कार्रवाई जारी
पिपलानी थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके.