पटरी में दरार आने के बाद ऊपर से गुजर गई ट्रेन, बिहार में टल गया बड़ा हादसा

बिहार में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल बिहार के नरगंजो रेलवे स्टेशन की पटरी में दरार आने के बाद हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन पटरी में आई दरार के ऊपर से गुजर गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन के गार्ड को झटके लगने का अहसास हुआ और उसने तुरंत इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी।

Vishal Rana
Vishal Rana

बिहार में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल बिहार के नरगंजो रेलवे स्टेशन की पटरी में दरार आने के बाद हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन पटरी में आई दरार के ऊपर से गुजर गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन के गार्ड को झटके लगने का अहसास हुआ और उसने तुरंत इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी।

पटरी में दरार की सूचना पाकर रेलवे अधिकारी तुरंत नरगंजो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल पटरी की मरम्मत कराई। इस दौरान कई ट्रेनों को रौका गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लघभग डेढ़ घंटे तक इस पटरी पर ट्रेनों की सर्विस बाधित रही। इस दौरान पटना-हटिया पाटिलिपुत्र एक्सप्रेस को घोड़पारण रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रोका गया।

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए झाझा रेलवे स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने कहा कि, "मंगलवार सुबह 6:59 बजे हावड़ा मोकामा पैसेंजर यहां पहुंची यानी कि करीब 6:55 बजे के आस-पास यह ट्रेन नरगंजो से गुजरी। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ और अब पटरी की मरम्मत पूरी तरह से हो चुकी है और सभी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है।"

बता दे, दरार वाली पटरी से कोई हादसा नहीं और ट्रेन वहां से गुजर गई वरना यात्रियों की जान पर बन आ सकती थी। ट्रेन के गार्ड ने समय रहते इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी जिससे पटरी की मरम्मत समय रहते हो सकी। अगर ऐसा ना होता तो ओर भी ट्रेन इस दरार वाली पटरी से गुजर सकती थी जिससे हादसा होने की संभावना बढ़ सकती थी।

ये खबर भी पढ़ें..............

बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस पर किया हमला

calender
20 December 2022, 02:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो