उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक 37 श्रद्धालुओं की मौत

केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के मौत के आंकड़ो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को केदारनाथ यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अब तक 37 श्रद्धालुओं की केदारनाथ में मौत हो चुकी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के मौत के आंकड़ो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को केदारनाथ यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अब तक 37 श्रद्धालुओं की केदारनाथ में मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड प्रशासन के आकड़ों के अनुसार 25 मई को कुल 14,301 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसमें 8,405 पुरूष, 5,694 महिलाओं और 202 बच्चों ने दर्शन किए थे। ऐसे में अब तक यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की कुल संख्या 3,35,134 हो गई है।

बता दें कि केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए यात्रा 6 मई से शुरू हुई थी। वहां ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा है जिसके चलते अभी हाल ही में यात्रा को रोक भी दिया गया था। साथ ही जिला प्रशासन ने बताया कि केदारनाथ में बुधवार को दो सड़क दुर्घटनाएं भी हुई थी। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

calender
26 May 2022, 03:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो