आपके iPhone में पहले से है ऐप लॉक उपलब्ध, लॉक लगाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप

आईफोन यूजर्स ऐप में लॉक लगाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। इससे डाटा लीक होने की संभावना रहती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह आईओएस डिवाइस में भी ऐप लॉक लगा सकते हैं। आईफोन में पहले से ही यह फीचर उपलब्ध है इसके लिए कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
आईफोन यूजर्स डाटा की सेफ्टी और सिक्योरिटी का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं। यही वजह है कि कुछ लोग पर्सनल डिवाइस अन्य लोगों के साथ शेयर करना नहीं पसंद करते हैं। किसी वजह से दोस्तों और रिश्तेदारों के हाथों में आईफोन जाने के बाद कोई पर्सनल फोटोज और वीडियो ना देख ले इसे लेकर चिंता बनी रहती है। क्या आपके साथ भी इस तरह की समस्या होती है? अब एंड्रॉयड डिवाइस की तरह आईफोन में भी ऐप लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
ऐसे लगाएं iPhone में ऐप लॉक
 
1. एंड्रॉयड की तरह iPhone में ऐप लॉक लगाने के लिए पहले डिस्प्ले ऑन कर Shortcuts पर क्लिक करें।
2. अब all Shortcuts menu खोलें। इसके बाद नीचे की तरह स्क्रोल कर बीच में Automation पर क्लिक करें।
3. यहां Create Personal Automation और Set Up Home Hub ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
4. इसमें Create Personal Automation सेक्शन को चुनें।
5. इसके बाद apps के ऊपर क्लिक करें। इस सेक्शन में Is Opend की चुनें।
6. अब New Automation सेक्शन अपने होने दें। इसमें उन ऐप्स के ऊपर क्लिक करें जिसे लॉक करना चाहते हैं। 
 
इस सेटिंग को जरूर करें ऑन
 
1. आईफोन में लॉक लगाते समय एक या इस से अधिक ऐप्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। 
2. अब राइट साइड में ऊपर की तरफ Next पर क्लिक करें।
3. Actions मेन्यू में पहले से मौजूद मिनट को सेकेंड कर दें।
4. इसे आप manually टाइप कर 1 सेकेंड लिख सकते हैं। इसके अलावा समय अपने हिसाब से सेट करें।  
5. अब नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। New Automation ओपन होने पर Ask before Running पर टैप कर इसे हमेशा के लिए ऑफ कर दें।
6. अब done पर क्लिक कर इसे सेव करें।
 
टाइमर को आईफोन में ऐसे करें सेट
 
1. आईफोन में लॉक लगाते समय clock app में  setting टाइम सेट करें।
2. इसके लिए पहले clock app को ओपन कर लें। 
3. इसमें नीचे की तरफ टाइमर पर टैप कर इसे खोलें।
4. इसमें भी मिनट को सेकेंड पर क्लिक कर इसे सिलेक्ट करें और 1 लिखें।
5. यहां When Timer End पर टैप कर Stop playing को ऑन करें।
6. अब ऊपर की तरफ Set बटन पर टैप कर इसे सेव करें।
7. इस स्टेप को फॉलो कर किसी भी iOS डिवाइस में ऐप लॉक लगाएं।
calender
07 February 2023, 08:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो