score Card

लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग की नई सीरीज की डिटेल्स, मिलेगी दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग

फरवरी साल 2023 में Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च होने वाली है और इससे पहले ही कई जानकारी एक लिस्टिंग के द्वारा सामने आई है। हालांकिअभी तक नए गैलेक्सी एस23सीरीज के डेवलपमेंट की पुष्टि नहीं हुई है।एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23को गैलेक्सी S23प्लस के साथ यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया थाजो इन स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की तरफ इशारा करता है।

फरवरी साल 2023 में Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च होने वाली है और इससे पहले ही कई जानकारी एक लिस्टिंग के द्वारा सामने आई है। हालांकिअभी तक नए गैलेक्सी एस23सीरीज के डेवलपमेंट की पुष्टि नहीं हुई है।एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23को गैलेक्सी S23प्लस के साथ यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया थाजो इन स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की तरफ इशारा करता है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S23 मॉडल नंबर SM-S911B और Galaxy S23+ को मॉडल नंबर SM-S916B के साथ दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों डिवाइस 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं।

इसके रेगुलर मॉडल में मॉडल नंबर EB-BS912ABY के साथ 3,785mAh कैपेसिटी वाली बैटरी होगी और गैलेक्सी S22की 3,700mAh बैटरी पर एक छोटा अपग्रेड साबित होगा। वहीं गैलेक्सी S23+ की बैटरी का मॉडल नंबर EB-BS916ABYके हिसाब से 4,565mAhकी बैटरी जी जा सकती है।

अगर इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23सीरीज़ को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में 3मॉडल-Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 ultraशामिल होंगे।ये सीरीज क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8जेन 2एसओसी पर काम कर सकती है। लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी S23+ में 8GB रैम हो सकती ।

calender
30 November 2022, 04:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag