score Card

Cobra Ka Viral Video: टमाटरों के ढेर में बैठा था 'किंग कोबरा' , जैसे ही शख्स ने बढ़ाया हाथ आगे जो हुआ......

Cobra Ka Viral Video: टमाटरों की बढ़ती कीमतों के बीच इससे जुड़े सोशल मीडिया कई मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंडिंग में है, जिसमें ढेर सारे टमाटरों के बीच ' किंग कोबरा' बैठा हुआ नज़र आ रहा है.

हाइलाइट

  • किंग कोबरा' बैठा हुआ नज़र आ रहा है

Cobra Ka Viral Video: देशभर में बढ़ती टमाटरों की कीमत ने लोगों के आँखों में आंसू ला दिए हैं. इसकी कीमत की बात करें तो अब यह 150 से लेकर 250 रुपए किलोग्राम हो गए हैं. ऐसे में आम लोगों ने खाने में मजबूरन इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. टमाटरों की बढ़ती कीमतों के बीच इससे जुड़े सोशल मीडिया कई मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंडिंग में है, जिसमें ढेर सारे टमाटरों के बीच ' किंग कोबरा' बैठा हुआ नज़र आ रहा है. जो देखने से ऐसा मालूम होता है की वह उन सभी टमाटरों की रक्षा कर रहा है. 

जानिए वीडियो में ऐसा क्या है खास?

तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारे लाल -लाल टमाटर रखे हुए हैं उसके बीच में अपना फन फैलाये हुए एक विशाल ' किंग कोबरा' बैठा हुआ है. वीडियो को थोड़ा आगे बढ़ाया जाये तो आप देखेंगे की एक शख्स उन टमाटरों को लेने के लिए बढ़ता भी है लेकिन 'किंग कोबरा' एकदम से फूस्कार मार देता है, मानों जैसे वह टमाटरों को छूने से मना कर रहा है. इस वीडियो को लोगों ने देखकर अपनी हैरानगी जताई है और तरह - तरह से रिएक्शंस भी दिए है. 

वीडियो ने किया लोगों को हैरान 

चौंका देने वाले इस वीडियो को 'मिर्जा मोहम्मद आरिफ' नामक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (mirzamdarif1) से शेयर किया है. जिसको शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा - ' किसी खजाने से कम नहीं है टमाटर इसकी रक्षा कर रहा है खतरनाक नाग' . बता दें आरिफ एक 'एनिमल रेस्क्यू सर्विस' चलाते हैं, उनका यूट्यूब पर भी चैनल है.

जिसमें वह अपने इस काम से जुडी कई वीडियोज शेयर करते है. लोगों को उनका काम काफी पसंद भी आता है. यह वीडियो 11 जुलाई 2023 का है, अब तक इसको 500 से भी ज़्यादा लोगों ने देख लिया है और तो और 75 से भी ज़्यादा लोगों ने पसंद  भी किया है. यह वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. 

calender
13 July 2023, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag