कोर्ट की गलती से कपल का हो गया तलाक... जज ने भी फैसला वापस लेने से इनकार

इस दुनिया में शादी करने से लेकर तलाक  की प्रकिया सबकी अलग- अलग है. एक ओर जहां कई ऐसे देश है जहां असानी से तलाक मिल जाता है

JBT Desk
JBT Desk

इस दुनिया में शादी करने से लेकर तलाक  की प्रकिया सबकी अलग- अलग है. एक ओर जहां कई ऐसे देश है जहां असानी से तलाक मिल जाता है तो वहीं कई ऐसे देश है जहां तलाक के कई सालों का समय लग जाता है. इस समय तलाक को लेकर लंदन से एक मामला सामने आया है जो कि सबके हैरान कर दिया है. मामला यह है कि कोर्ट ने गलती से एक कपल का तलाक करा दिया जी हा आपने बिल्कुल सही बढ़ा लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि कोर्ट आखिर कैसे तलाक करा सकता है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

मिस्टर एंड मिसेज विलियम्स कहे जाने वाले इस जोड़े की शादी को 2023 तक 21 साल हो चुके थे लेकिन कोर्ट ने उनका तलाक करा दिया है. यूं तो इस कपल को तलाक लेना ही था लेकिन वे अभी भी अपने सेपरेशन के लिए फाइनेंशियल एंग्रीमेंट्स की व्यवस्था करने की प्रक्रिया में थे. इस दौरान किसी और कपल के तलाक के फाइल ऑर्डर के दौरान वरदाग के क्लर्क के कंप्यूटर पर ड्राप डाउन मेन्यु से मिस्टर एंड मिसेज विलियम्स का नाम सलेक्ट कर दिया.

वहीं जज को इस गलती के बारे में बताया गया तो उसने फैसला को बदलने से मना कर दिया है और कहा कि कोर्ट के फैसले पर जनता का भरोसा ज्यादा जरूरी है. कोर्ट में फैमली डिवीजन के अध्यक्ष सर एंड्रस मैकफर्लेन ने कहा कि फाइनल डिर्वोर्स ऑर्डर से मिलने वाली निश्चितता और अंतिमता का सम्मान करने और इसके द्वारा स्थापित यथास्थिति को बनाए रखने में ये एकस्टांग पब्लिक पॉलिसी इंटरेस्ट है.

calender
16 April 2024, 11:11 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो