score Card

अपना असाइनमेंट को केंसल देख गुस्से में आग - बबूला हो गया एजेंट, महिला पर फेंकी कोल्ड - ड्रिंक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

फेसबुक एक वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है, जिसमें मलेशिया के रेस्टोरेंट में डिलीवरी करने आये एजेंट ने अपना ऑर्डर केंसल देख गुस्से से हो गया आग -बबूला, महिला पर किया हमला , जानिए क्या है पूरा मामला-

हाइलाइट

  • मलेशिया के एक रेस्टोरेंट में डिलीवरी बॉय ने किया महिला पर हमला, वहां मौजूद CCTV कैमरा में कैद हुई यह घटना।

आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, लोग घर बैठे सब कुछ ऑर्डर कर लेते हैं, जिसमें से खाना भी शामिल है, आपका जब कभी मन नहीं होता तो आप घर बैठे ही खाना ऑर्डर कर देते हैं, जिसको डिलीवरी बॉय सीमित समय के अंदर ही उसको आप तक पंहुचा देते हैं, मलेशिया से एक इसी से जुड़ा वीडियो इन दिनों देखने को मिल रहा है। जहाँ एक डिलीवरी बॉय ऑर्डर किये हुए खाने को निर्धारित समय पर पहुंचाता है, लेकिन कुछ समय बाद ऐसा क्या होता है जो वह गुस्से में पगल होकर खाना ऑर्डर करने वाली महिला पर हमला कर देता है। 

यह वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है, जहां एक रेस्टोरेंट में खाना डिलीवर करने आया शख्स आया है।वहीं रेस्टोरेंट के मौजूदा काउंटर पर दो महिला कर्मचारी खड़ी हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है, कैसे महिला और डिलीवरी बॉय के बीच में किसी बात को लेकर बहस होने लगती है। जिसके बाद वह डिलीवरी बॉय आपका आपा खो देता है और गुस्से में उस महिला कर्मचारी के ऊपर कोल्ड - ड्रिंक जा फेंकता है और बात यही तक नहीं रुकी बाद में वह शख्स काउंटर पर रखी चीज़ों को भी फेंकने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी बीच - बचाव भी करने आते हैं। जानकारी के लिए बता दें, की यह घटना पेनांग फूमी हनी हाउस में घटी। 

क्या था मामल ?

दरअसल, मलेशिया में मौजूद एक रेस्टोरेंट की यह घटना है, यह वीडियो 29 मार्च 2023 की बताई जा रही है। कैफे को फूडपांडा नामक एक डिलीवरी एप से एक ऑर्डर मिला, लेकिन उस ऑर्डर को 30 मिनट हो गए और कोई भी लेने नहीं पंहुचा। जिसके बाद ऐप पर डिलीवरी देरी की जानकारी दी, और कस्टमर को दूसरे फ़ूड डिलीवरी देने के लिए अन्य राइडर को भेजा गया। कुछ समय बाद करीबन 45 मिनट बाद अपने दोस्त के साथ पहले वाला डिलीवरी बॉय वहां पंहुचा तो वह अपने असाइनमेंट को केंसल होने को लेकर गुस्से से आग - बबूला हो गया और आगे जो हुआ उससे हम आपको भली - भांति परिचित करवा चुके हैं। 

calender
08 April 2023, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag