score Card

दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां मुस्लिमों का नामों-निशान नहीं!

दुनिया का ऐसा सबसे छोटा देश, पूरी तरह से कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है और यहां कोई स्थायी मुस्लिम निवासी नहीं है. यहां नागरिकता केवल चर्च से जुड़े उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को ही दी जाती है और कोई मस्जिद या इस्लामिक संस्था नहीं है.

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है, जिसका क्षेत्रफल मात्र 0.49 वर्ग किलोमीटर है. यह पूरी तरह से रोमन कैथोलिक धर्म के केंद्र के रूप में कार्य करता है और कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है. 

नागरिकता पर सख्त नियंत्रण

वेटिकन सिटी में नागरिकता केवल विशेष व्यक्तियों को ही दी जाती है. इसमें चर्च के उच्च अधिकारी, पादरी, स्विस गार्ड और कुछ चुनिंदा कर्मचारी ही शामिल होते हैं. 

कोई स्थायी मुस्लिम निवासी नहीं

वेटिकन सिटी मुख्य रूप से कैथोलिक चर्च से जुड़े लोगों के लिए आरक्षित है. यहां कोई स्थायी मुस्लिम निवासी नहीं है. अन्य यूरोपीय छोटे देशों की तुलना में, यहां कोई मस्जिद या इस्लामिक संस्था भी नहीं है. हालांकि, हर दिन कई मुस्लिम पर्यटक वेटिकन सिटी घूमने आते हैं. 

अंतरधार्मिक संवाद को बढ़ावा

वेटिकन सिटी में कोई मुस्लिम आबादी ना होने के बावजूद, यहां के पोप और अधिकारी कई धर्मों के बीच शांति और आपसी समझ बढ़ाने के लिए अंतरधार्मिक संवाद को प्रोत्साहित करते हैं. 

मुस्लिम देशों से राजनयिक संबंध

हालांकि वेटिकन में कोई मुस्लिम नहीं रहता, फिर भी यह मुस्लिम-बहुल देशों जैसे कि सऊदी अरब और ईरान के साथ मजबूत राजनयिक संबंध बनाए रखता है. 

calender
05 February 2025, 07:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag