मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के लिए फरिश्ता बने ये देश, 10 करोड़ डॉलर की मदद के साथ किया रोटी का बंदोबस्त

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, आर्थिक तंगहाली के उस दौर से गुजर रहा है जहां उसके बाशिंदों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ चुके हैं। दरअसल, बीते साल पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ ने जहां गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया तो वहीं अब इस देश के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म होने के कगार पर है। हालांकि आर्थिक संकट के इस दौर में अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं।

Yashodhara Virodai
Yashodhara Virodai

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, आर्थिक तंगहाली के उस दौर से गुजर रहा है जहां उसके बाशिंदों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ चुके हैं। दरअसल, बीते साल पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ ने जहां गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया तो वहीं अब इस देश के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म होने के कगार पर है। हालांकि आर्थिक संकट के इस दौर में अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं।

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता

गौरतलब है कि अमेरिका ने बाढ़ से उपजी संकट से उबरने के लिए पुर्नवास कार्यों के मद में पाकिस्तान को 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। बता दें इसी के साथ अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दी जा रही है मदद कुल 200 मिलियन डालर तक हो चुकी है। इस बारे में सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि इस वित्तीय सहायता का उपयोग बाढ़ सुरक्षा, आर्थिक विकास, कृषि-खाद्य सुरक्षा और बुनियादी ढांचा के पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा।

रोटी के लिए तरस रहे पाकिस्तान को रूस ने उपलब्ध कराया गेहूं

गौरतलब है कि गेंहू की फसल की बर्बादी के चलते पाकिस्तान में आटे के दाम आसमान छू रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां एक किलो आटा जहां 130 किलो रूपए मिल रहा है तो वहीं एक रोटी की कीमत 25 रूपए तक बताई जा रही है। ऐसे में पाक सरकार देश में गेहूं के संकट को कम करने के लिए दूसरे देशों से भारी मात्रा में गेहूं का आयात कर रही है। इस कड़ी में रूस से आयात की गई गेहूं की पहली खेप बीते रोज सोमवार को कराची बंदरगाह पर पहुंच भी गई है। वहीं इसके साथ ही रूस, अतिरिक्त 4 लाख 50 हजार टन गेहूं भी पाकिस्तान को जल्द भेजने जा रहा है। 

calender
10 January 2023, 02:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो