America: ट्रंप के फ्लोरिडा आवास पर मिले 11,000 से ज्यादा सरकारी रिकॉर्ड

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से आठ अगस्त को हुई छापेमारी के दौरान 11,000 से ज्यादा सरकारी दस्तावेज और तस्वीरें बरामद हुई है। शुक्रवार को अदालत के समक्ष खोले गए रिकॉर्ड में 48 खाली फोल्डर भी थे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से आठ अगस्त को हुई छापेमारी के दौरान 11,000 से ज्यादा सरकारी दस्तावेज और तस्वीरें बरामद हुई है। शुक्रवार को अदालत के समक्ष खोले गए रिकॉर्ड में 48 खाली फोल्डर भी थे।

अमेरिका के न्यायाधीश एलीन कैनन ने ट्रंप के वकीलों और न्याय विभाग के शीर्ष दो प्रतिवाद अभियोजकों की दलीलें सुनने के बाद ट्रंप की ओर से विशेष अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया गया।

जिसके बाद कैनन ने इस फैसले को तुरंत टालते हुए कहा कि वह न्याय विभाग द्वारा दायर रिकॉर्ड को खोलने पर सहमत हो गई, ट्रंप की ओर से नियुक्त किए गए पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने इस नियुक्ति की उपयोगिता पर सवाल उठाया।

इससे पहले विलियम बर्र ने एक साक्षात्कार में कहा, एफबीआई पहले ही इन दस्तावेजों को पढ़ चुकी है ऐसे में मुझे लगता है कि यह समय की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास में इन दस्तावेज़ होने के उन्हें कोई वैध कारण नहीं दिखाई देता है।

calender
03 September 2022, 03:11 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो