Imran Khan Arrest: गिरफ्तारी से फिर बच निकले इमरान खान, बोले-वो मेरी हत्या करना चाहते है, चला रहे गोलियां

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन इमरान खान हर बार बचकर निकल जाते है। इस्लामाबाद पुलिस पिछले 19 घंटे से इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इस बीच इमरान खान ने कहा कि वो मेरी हत्या करना चाहते है। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस सीधे लोगों से भिड़ रही है, गोलियां चला रही है, मेरी गिरफ्तारी तो केवल बहाना है, उनका असली मकसद मेरी हत्या करना है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन इमरान खान हर बार बचकर निकल जाते है। इस्लामाबाद पुलिस पिछले 19 घंटे से इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इस बीच इमरान खान ने कहा कि वो मेरी हत्या करना चाहते है। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस सीधे लोगों से भिड़ रही है, गोलियां चला रही है, मेरी गिरफ्तारी तो केवल बहाना है, उनका असली मकसद मेरी हत्या करना है।

बुधवार को भी पुलिस लाहौर के जमान पार्क में मौजूद है। जहां पर पूर्व पीएम इमरान खान का घर है। तोशाखाना मामले में पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार शाम पहुंची थी। करीब 19 घंटे बाद भी इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध उनकी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर और बम फेंके है। वहीं पुलिस ने आंसू गैर और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

मंगलवार को इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं को जैसे ही उनके गिरफ्तार होने की खबर मिली तो सैकड़ों कार्यकर्ता उनके लाहौर स्थित आवास के बाहर इकट्ठा हो गए है। इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो पीटीआई समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया। माना जा रहा है कि इमरान खान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पहले से ही योजना बनाई हुई थी।

इस दौरान हालात काफी खराब हो गए थे। स्थिति पर काबू पाने के लिए जमान पार्क में एडिशनल फोर्स बुलाई गई। साथ ही हेलिकॉप्टर और ड्रोन की भी तैनाती की गई। इस बीच बुधवार सुबह इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि  मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा है। उनका मकसद पीटीआई को गिराना है।

calender
15 March 2023, 12:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो