Pakistan: इमरान खान पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग की गई। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी, जबकि एक अन्य की मौत हो गई थी। अब इस घटना के बाद पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। फिलहाल, इमरान खान की हालत में काफी सुधार है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग की गई। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी, जबकि एक अन्य की मौत हो गई थी। अब इस घटना के बाद पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। फिलहाल, इमरान खान की हालत में काफी सुधार है।

गुरूवार को इमरान खान के आजादी मार्च पर हुई फायरिंग में पीटीआई के सांसद फैसल जावेद समेत 13 अन्य लोग घायल हो गए। जबकि एक व्याक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद इमरान खान के समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार हालात बिगड़ने पर देश की कमान सेना के हाथ में सौंपने पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हालात बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान में आगे क्या होने वाला है। इसके साथ ही पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश के हालात को नियंत्रित करने के लिए आगे क्या करने वाली है?

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी थी। इसके बाद उनके पैर की सर्जरी की गई। फिलहाल, इमरान की हालात में सुधार है और वे खतरे से बाहर है। वहीं फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी तरफ इमरान खान के पैर में गोली लगने के बाद देश में माहौल गरमा गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान में हालात और भी खराब हो सकते है। इमरान खान के समर्थन सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे है। जिससे पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे है।

calender
04 November 2022, 03:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो