Pakistan: चुनाव आयोग ने 271 सांसदों-विधायकों को किया निलंबित

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 271 सांसदों और विधायकों को निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग के बयान में कहा कि जिन सांसदों और विधायकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें नेशनल असेंबली के 136 सदस्य, 21 सीनेटर और 114 प्रांतीय असेंबली के सदस्य शामिल है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 271 सांसदों और विधायकों को निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग के बयान में कहा कि जिन सांसदों और विधायकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें नेशनल असेंबली के 136 सदस्य, 21 सीनेटर और 114 प्रांतीय असेंबली के सदस्य शामिल है।

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर कई सांसदों और विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने 271 सांसद-विधायकों को सदस्यता से निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन सांसदों और विधायकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें नेशनल असेंबली के 136 सदस्य, 21 सीनेटर और 114 प्रांतीय असेंबली के सदस्य है।

पाकिस्तानी चुनाव आयोग का कहना है कि सांसदों-विधायकों को हर साल 31 दिसंबर तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है। संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वाले सांसदों-विधायकों को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि वे 30 जून 2022 तक का अपना वित्तीय विवरण 16 जनवरी, 2023 तक अवश्य जमा कर दे। यादि विधायक और सांसद ऐसा नहीं करते है तो उनकी सदस्यता निलंबित हो जाएगी।

वहीं पाक चुनाव आयोग द्वारा निलंबित सांसद-विधायकों की सूची में पंजाब प्रांत की विधानसभा का एक भी सदस्य शामिल नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि प्रांतीय विधानसभा को पहले ही भंग कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली के सदस्यों और सीनेटरों के अलावा सिंध के 48, खैबर पख्तूनख्वा के 54 और बलूचिस्तान से 12 सदस्यों को निलंबित किया है।

calender
17 January 2023, 01:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो