Pakistan: महंगाई से बेहाल पाकिस्तान की जनता, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई दर, नहीं मिल रही राहत

पड़ोसी देश पाकिस्तान की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। इस दौरान पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में शनिवार को मंहगाई दर बढ़कर 41.54 फीसदी हो गई। जिस कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगाता ऐसी तस्वीरें वायरल रही है जिसमें मुल्क की आवाम खाने-पीने और बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रही है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पड़ोसी देश पाकिस्तान की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। इस दौरान पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में शनिवार को मंहगाई दर बढ़कर 41.54 फीसदी हो गई। जिस कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगाता ऐसी तस्वीरें वायरल रही है जिसमें मुल्क की आवाम खाने-पीने और बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रही है।

पाकिस्तान में जरूरी समानों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। पाकिस्तानी सरकार की ओर से टैक्स और पेट्रोलियम के दामों में वृद्धि के बाद मंहगाई दर में यह बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आईएमएफ की शर्तों में पूरा करने के लिए टैक्स, पेट्रोल-डीजल जैसे बुनियादी चीजों के दामों में वृद्धि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूध, घी, चिकन, आलू समेत अन्य चीजों के दामों में इजाफा देखने को मिला है।

इन चीजों के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले सप्ताह रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। जिनमें पेट्रोलियम की कीमतों में 8.82 फीसदी, डीजल में 6.49 फीसदी, खाने के तेल में 8.65 फीसदी, घी में 8.02 फीसदी और चिकन में 7.49 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पाकिस्तान में एक लीटर दूध 250 रुपए लीटर हो गया है। जबकि चिकन का दाम 780 रुपए प्रति किग्रा हो गया है।

पाकिस्तान में और बढ़ सकती है मंहगाई

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में महंगाई दर में और इजाफा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर स्थित तोरखाम बॉर्डर पिछले पांच दिनों से है। इस वजह से 7000 से अधिक ट्रक सीमा पर खड़े है। इन सभी ट्रकों में खान पीने का समान जैसे फल, सब्जियां, जूस, अंडे आदि है। इन ट्रकों में वहां खड़े होने से इनमें मौजूद समानों के खराब होने का खतरा है। इस वजह से निर्यातकों को भारी नुकसान हो सकता है। इस वजह से पाकिस्तान में आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते है और मंहगाई दर में बढ़ोतरी हो सकती है।

calender
25 February 2023, 02:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो