अमेरिका के स्वास्थ्य सचिव कोरोना संक्रमित

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा (HHS) सचिव जेवियर बेसेरा सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा (HHS) सचिव जेवियर बेसेरा सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वह एक महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। एचएचएस की प्रवक्ता सारा लोवेनहाइम के अनुसार बेसेरा कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में सुबह एंटीजन परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए।

लोवेनहाइम ने कहा- ' बेसेरा फुल वैक्सीनेटेड हैं। वे हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। वे आइसोलेशन में काम करते हुए एचएचएस सचिव के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इससे पहले 64 वर्षीय बेसेरा मई के मध्य में बर्लिन की यात्रा पर कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते बेसेरा अमेरिका के विवादास्पद शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लास एंजिल्स (कैलिफोर्निया) में थे। इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ की थी। एचएचएस ने कहा कि बेसेरा को बाइडेन या हैरिस के निकट संपर्क के रूप में नहीं माना जाता है। जैसा कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने परिभाषित किया है।

calender
14 June 2022, 11:48 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो