Ukraine को NATO में शामिल करने पर छिड़ेगा विश्वयुद्धः Russia

यूक्रेन के करीब 40 शहरों पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच रूस ने तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दी है। गुरूवार को रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन को नाटो में शामिल किया गया तो तीसरा विश्व युद्ध तैयार है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

यूक्रेन के करीब 40 शहरों पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच रूस ने तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दी है। गुरूवार को रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन को नाटो में शामिल किया गया तो तीसरा विश्व युद्ध तैयार है।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उप सचिव एलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल किया गया तो तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ना तय माना जाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होते ही अमेरिका इस युद्ध में शामिल हो जाएगा और उसके बाद विश्वयुद्ध होने से कोई रोक नहीं सकता।

इससे पहले नाटो की बैठक में अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने कहा है कि नाटो देशों की एक एक इंच जमीन की रक्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की फास्ट ट्रैक से नाटो की सदस्यता दिए जाने की मांग कर चुके हैं।

गुरूवार को रूस ने यूक्रेन के 40 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से लगातार हमला जारी रखा। इन हमलों से यूक्रेन में भारी तबाही हुई और कई लोगों की मौत भी हो गई। रूस के हमले से दक्षिण यूक्रेन के बंदरगाह शहर मीकोलईव को काफी नुकसान पहुंचा है।

गर्वनर विटाली किम का कहना है कि इन हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार सुबह रूसी सेना ने कामिकाजे ड्रोन से हमला किया। इस हमले में कीव के संवेदनशील ढांचों और आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया।

बता दें कि कामिकाजे ड्रोन ईरान में निर्मित आत्मघाती मानवरहित छोटे सशस्त्र विमान हैं। जो दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर हमला करते हैं और वहीं पर नष्ट हो जाते है। हाल ही में रूस ने ईरान से यह ड्रोन खरीदे है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि रूस ने ड्रोन हमले में संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया है।

calender
14 October 2022, 02:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो