AIRLINES TICKET RATE: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट, तो इंडियन एयर लाइन दे रही ये सुविधा

AIRLINES TICKET RATE: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में शहरों में रह रहे लोगों को अपने घर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. लंबी और आराम दायक यात्रा के लिए ट्रेन एक सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने की तादाद में सभी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता.

Sachin
Sachin

हाइलाइट

  • त्योहारों पर घर जाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
  • इंडियन एयर लाइन यात्रियों को दे रही ये सुविधा

AIRLINES TICKET RATE: दिवाली और छठ के मौके पर बड़ी संख्या में शहरों में रह रहे लोगों को अपने घर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. लंबी और आराम दायक यात्रा के लिए ट्रेन के सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने की तादाद में सभी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता. ऐसे में लोगों को विमान की सुविधा लेकर यात्रा करनी पड़ती है. इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर और छठ का त्योहार17 नवंबर को पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि इन त्योहारों के आस-पास की तारीखों पर क्या है प्रमुख शहरों की एयरलाइंस के दाम?

दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट के दाम 

  
दिल्ली से पटना एक मुख्य उड़ान मार्ग है. त्योहारों के दौरान इस रूट के लिए यात्रियों की संख्या में काफी भीड़ देखने को मिलती है. बता दें कि दिवाली  से दो दिन पहले इस रूट के लिए टिकट लगभग 15000 रुपए तक मिल रही है. वहीं 11 नवंबर को टिकट का दाम 13,100 से 17000 रुपए तक है. दिवाली के दिन ये किराया 8000 रुपए से शुरू है.

बता दें कि छठ पूजा शुरू होने से एक दिन पहले 16 नवंबर को दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया 10,800 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, 17 नवंबर को ये किराया  9,900 रुपये से लेकर 13,300 रुपये तक है. 


दिल्ली से रांची फ्लाइट के दाम 

दिल्ली से रांची की फ्लाइट की बात करें तो इस रूट के लिए  टिकट का किराया 10 नवंबर को 11,151 रुपये से लेकर 16,400 रुपये तक है. वहीं 11 नवंबर को 6,443 रुपये से लेकर 16,750 रुपये और 12 नवंबर को यह किराया  5,000 रुपये से लेकर 11,991 रुपये तक है. 

वहीं इस रूट के लिए छठ पूजा से पहले 16 नवंबर को टिकट का किराया  5,271 रुपये से लेकर 8,211 रुपये तक है. वहीं 17 नवंबर को यह किराया 5,691 रुपये से लेकर 8,905 रुपये तक है. 

मुंबई से पटना की फ्लाइट के दाम 

वही मुंबई से लेकर पटना तक की फ्लाइट के टिकट के दामों की बात करें तो 10 नवंबर को यह किराया 14,109 रुपये से शुरू है.  वहीं 11 नवंबर को ये 17,506 रुपये और 12 नवंबर को 12,391 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, छठ पूजा के समय 16 नवंबर को इस रूट पर फ्लाइट की टिकट का दाम 14,844 रुपये से शुरू है.  

दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट के दाम 

दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट के टिकट के दामों की बात करें तो 10 नवंबर को यह किराया 3,119 रुपये से शुरू है. वहीं, 11 नवंबर को 3,629  रुपये और 12 नवंबर को यह किराया 3,014 रुपये  है. 

मुंबई से लखनऊ क की फ्लाइट के दाम  

मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट के टिकट के दामों की बात करें तो 10 नवंबर को ये किराया13,440 से लेकर 30,500 रुपये तक है. 11 नवंबर को 11,275 से लेकर 30,500 रुपये और 12 नवंबर को ये किराया 6,813 रुपये से लेकर 30,500 रुपये तक है.

calender
17 October 2023, 03:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो