Air India का प्लेन क्रैश होते ही TATA ग्रुप के शेयर हुए धड़ाम, शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें विमान का पिछला हिस्सा पेड़ से टकराया. हादसे में कई घायल हुए हैं. इस घटना से टाटा समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई और भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स व निफ्टी भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान दुर्घटना हुआ, जिसमें एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. हादसा मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में हुआ, जहां विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकराया. इस घटना ने न सिर्फ यात्रियों और उनके परिवारों को प्रभावित किया, बल्कि भारतीय शेयर बाजार को भी झकझोर कर रख दिया.
टाटा समूह के शेयरों में भारी गिरावट
एयर इंडिया अब टाटा समूह के स्वामित्व में है, इसलिए इस हादसे का असर टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों पर साफ दिखाई दिया. जैसे ही हादसे की खबर आई, टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई:
- टाटा मोटर्स: 3% से अधिक गिरावट
- टाटा स्टील: लगभग 3% तक टूट
- टाटा केमिकल्स: 3% तक गिरावट
- टाटा पावर: 2.5% नीचे
- टाटा कंज्यूमर: 2% से अधिक फिसलाव
- टाटा एलेक्सी (Elxsi): 2% से ऊपर नुकसान
- टाटा कम्युनिकेशंस: 1% से अधिक गिरावट
- टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन: करीब 4% की भारी गिरावट
- इंडियन होटल्स: 2% से ज्यादा कम हुए शेयर
- TCS: 1% से अधिक फिसला
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के घटनाक्रम निवेशकों के मन में अनिश्चितता और चिंता पैदा करते हैं, जिससे पूरे समूह की कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ता है. एयर इंडिया का टाटा समूह से जुड़ाव होने के कारण बाजार ने पूरे समूह को एकसाथ देखा और यह गिरावट आई.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
विमान हादसे की खबर ने भारतीय शेयर बाजार पर भी असर डाला. गुरुवार 12 जून को सेंसेक्स लगभग 1,000 अंक गिरकर 81,531.93 पर आ गया. वहीं निफ्टी 301.15 अंक टूटकर 24,840.25 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के सबसे ज्यादा प्रभावित शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और इटरनल शामिल रहे.
विमान हादसे की जानकारी
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे, 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य दोपहर करीब 2 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकराया. हादसे के कारण कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है, और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान-माल के नुकसान का पूरा आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.


