हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा। परीक्षा में इस बार 90 हजार 375 कुल छात्र बैठे, जिसमें 78 हजार 573 छात्र पास हुए, 1409 छात्रों को कंपार्टमेंट रही

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा। परीक्षा में इस बार 90 हजार 375 कुल छात्र बैठे, जिसमें 78 हजार 573 छात्र पास हुए, 1409 छात्रों को कंपार्टमेंट रही, जबकि 9571 छात्र फेल हुए हैं। पहले स्थान में 77 छात्र आये हैं, जिसमे 67 छात्राएं है, जबकि 10 ही लड़के शामिल है। दसवीं के रिजल्ट में निजी स्कूलों ने बाजी मारी है। टॉप-10 के 77 स्थानों में से 66 निजी, जबकि 11 सरकारी स्कूलों के हिस्से आए हैं।

परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इससे पहले रिजल्ट का प्रतिशत बहुत ही कम रहता है। जिसमें 60 फीसदी के आसपास ही हर बार रिजल्ट रहा, लेकिन इस बार बेहतर रिजल्ट रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके पास हुए हैं। पहले स्थान में मंडी सरस्वती विद्या मन्दिर तत्तापानी की छात्रा प्रियंका व एंग्लो संस्कृत स्कूल मंडी की दिवांगी शर्मा ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंक (693 अंक) प्राप्त किए हैं।

calender
29 June 2022, 01:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो