न घर, न कार, फिर भी PM मोदी हैं इतने करोड़ के मालिक

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में चल संपत्ति 65.91 लाख रुपए थी, जो 2019 में 1.41 करोड़ हो गई थी और 2024 में यह बढ़कर 3.02 करोड़ हो गई है.

JBT Desk
JBT Desk

PM Modi: लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा प्रस्तुत किया है, उसके अनुसार  पीएम के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. 15 साल से उन्होंने कोई ज्वेलरी नहीं खरीदी है. न ही उनके पास अपना कोई घर है  मकान, जमीन और कोई कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में चल संपत्ति 65.91 लाख रुपए थी, जो 2019 में 1.41 करोड़ हो गई थी और 2024 में यह बढ़कर 3.02 करोड़ हो गई है.

बता दें, कि 2014 में पीएम मोदी की अचल संपत्ति 1 करोड़ थी. जो 2019 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए बताई थी. 2014 के हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास 32700 नकद थे, जबकि 2019 में यह बढ़कर 38750 हो गए थे. जबकि 2024 में हलफनामे में पीएम मोदी ने अचल संपत्ति कुछ भी नहीं बताई है. जबकि कैश 52920 रुपये दिखाया है. 

बैंक खातों में जमा है इतने करोड़

पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी अनुसार, 2014 में उनके बैंक खाते में 58 लाख 54000 रुपए जमा थे. जबकि 2019 में यह राशि 1.27 करोड़ रुपए थे. वहींअब  2024 में यह धनराशि बढ़कर 2.86 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी शिक्षा के बारे में बताया है कि 1967 में उन्होंने एसएससी बोर्ड गुजरात से पढ़ाई की है. जबकि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से एमए किया है.

इतने लाख का है सोना 

पीएम मोदी के हलफनामे के आनुसार, 2019 में उनका गुजरात के गांधीनगर में एक मकान था. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए थी, लेकिन इस बार उन्होंने अपने घर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपना एड्रेस सोमेश्वर टेंमेंट्स रानिप अहमदाबाद बताया है. मोदी ने अपने नामांकन पत्र में पत्नी के रूप में जसोदाबेन का नाम लिखा है, लेकिन उनकी आय के स्त्रोत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

2002 में जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक जमीन खरीदी थी, इसमें वह तीसरे हिस्सेदार थे. बाद में उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया था. 2014 और 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के पास चार सोने की अंगूठी थी. इसका वजन 45 ग्राम था, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपए बताई गई थी. जबकि इस बार बढ़कर 2.67 लाख रुपए बताई गई है.

Affidavit-1715694624 by satyam.kumar on Scribd

इसके अलावा पीएम मोदी के हलफनामे में  किसी तरह का बंद शेयर या फिर म्युचुअल फंड में कोई निवेश नहीं है. 9.12 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एनएससी के रूप में जमा है. 2019 के चुनावी हलफनामे में प्रधानमंत्री ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61466 रुपए जमा किए जाने की बात कही थी, जबकि इस बार कोई एलआईसी नहीं है. वहीं  2014 में एलआईसी 1.99 लाख और 2019 में 1.90 लाख थी.

यह है पीएम मोदी के कमाई का जरिया

पीएम मोदी के नाम पर कोई दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है. उनके कमाई का श्रोत सरकार से मिलने वाली सैलरी है और बैंकों से मिलने वाले ब्याज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह का लोन और किसी तरह का वेपन अपने पास होने से इनकार किया है. पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, 2014 में उनकी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ थी जो 2019 में 2.15 करोड़ रुपए हो गई. कुल संपत्ति 2024 के हलफनामे में 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है.

calender
14 May 2024, 08:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो