नेता जी ने कहा कुछ ऐसा कि बिहार के लोगों को आ सकता है गुस्सा, देखिए वीडियो

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 2 चरण समाप्त हो चुके है, ऐसे में फिर भी नेताओ की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा इलेक्शन का माहौल है, ऐसे में नेताओं की अजब-गजब बयानबाजी धमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में INDIA गंठबंधन के नेता विजय सरदेसाई ने यूपी-बिहार के लोगो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे एक नया सियासी बवाल छिड़ सकता है. विजय सरदेसाई का एक वीडियोवायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को पागल तक कह दिया है. 

''गोवा के लोग होशियार, यूपी-बिहार के पागल'' 

INDIA गंठबंधन के नेता विजय सरदेसाई का एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''पाँच साल में एक ही बार मौक़ा मिलता है और देश को दिखाना है, गोवा के लोग होशियार हैं, गोवा के लोग सामाजिक राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, हम यूपी और बिहार वालों की तरह पागल नहीं है.'' इसके आगे वो कहते हैं कि ''हम गोवा को सस्ते में बेचने नहीं देंगे, यह मौक़ा 5 साल में एक बार मिलेगा, आप सब मिलजुलकर captain viriato को vote करेंगे ऐसी मुझे आशा है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag