score Card

क्या Anusha Dandekar ने लिया बेटी को गोद ?

टीवी एक्ट्रेस और करण कुंद्रा की Ex Girlfriend वीजे अनुषा दांडेकर अपने बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। अनुषा ने तब फैन्स को सरप्राइज कर दिया जब उन्होंने एक बेबी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह गॉड मम्मी बन गई हैं।

टीवी एक्ट्रेस और करण कुंद्रा की Ex Girlfriend वीजे अनुषा दांडेकर अपने बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। अनुषा ने तब फैन्स को सरप्राइज कर दिया जब उन्होंने एक बेबी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह गॉड मम्मी बन गई हैं।

'न्यू बॉर्न बेबी के साथ अनुषा खेलती हुई दिख रही हैं। जिंदगी का नया सफर शुरू करने पर फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कुछ फैन्स कन्फ्यूज भी नजर आए  उन्होंने कमेंट सेक्शन में पूछा कि क्या उन्होंने बेटी को गोद लिया है।

अनुषा एक तस्वीर में बेबी को गोद में उठाए हुए हैं। एक वीडियो में वह बेबी के हाथ पर किस कर रही हैं। पोस्ट के साथ अनुषा ने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार मेरी एक छोटी लड़की है जिसे मैं अपना कह सकती हूं।... मेरी एंजेल को इंट्रोड्यूस करती हूं, मेरी Goddaughter, सहारा।

मेरी जिंदगी का बेशुमार प्यार। अनुषा ने आखिर में लिखा- आई  लव यू बेबी गर्ल। आपकी GOD Mummy।

calender
04 June 2022, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag