Lock Upp: Teejay ने लगाई Mandana Karimi की क्लास

कंगना रनौत का शो lock upp खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हर वक्त कंटेस्टेंट एक दूसरे पर हावी रहते हैं

Janbhawana Times

कंगना रनौत का शो lock upp खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हर वक्त कंटेस्टेंट एक दूसरे पर हावी रहते हैं। वहीं इस बार शो में टीवी एक्टर करणबीर बोहरा भी कंटेस्टेंट के तौर पर आए हैं।

शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने करणबीर बोहरा के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शो के दौरान मंदाना ने ये दावा किया है कि करणबीर ने उन्हे घर में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया है लेकिन वो कभी नहीं गई क्योकि उन्हें करणबीर पर भरोसा नहीं है।

मंदाना का कहना है कि उन्हे करणबीर बोहरा से नेगेटिव वाइब्स आती है। मंदाना के इस बयान के बाद करणबीर बोहरा के supports में उतरी बोहरा की पत्नी तीजे।

तीजे ने मंदाना को खूब लताड़ा है। तीजे ने कहा कि ना तो वह और ना ही उनके पति मंदाना को दोस्त है। वो तो मंदाना से साल 2020 में मिले थे, मंदाना ने मीटू मूवमेंट के दौरान अनुराग कश्यप को सपोर्ट किया था और लंबा लिखा था उन्हें सपोर्ट करने के लिए।

उस वक्त मंदाना ने कहा था कि, कुछ महिलाएं महिला होने का गलत इस्तेमाल करती है। और वो खुद इस हरकत से पता नहीं क्या करना चाहती है।

मैं हैरान हूं कि मंदाना ऐसी हरकत कैसे कर सकती है। उस पर मैंने कभी भरोसा किया था। मैंने उसको अपने घर और परिवार में स्वागत किया था। आप को बता दें कि शो में लड़ाई के दौरान मंदाना ने ये सारी बातें कही थी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag