हल्की सी बरसात में रोमांटिक हुए Munawar-Nazila

कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जीतने वाले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का नया गाना आया है जो चर्चा में है।

Janbhawana Times

कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जीतने वाले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का नया गाना आया है जो चर्चा में है। इस गाने का नाम 'हल्की सी बरसात' (Halki Si Barsaat) है, जिसका फर्स्ट लुक मुनव्वर फारूकी ने हाल ही शेयर किया था।

खास बात यह है कि इस गाने में मुनव्वर फारूकी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला (Nazila) भी है। 'हल्की सी बरसात' गाना बेहद रोमांटिक है और फैंस मुनव्वर-नाजिला की केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं।

रिलीज होने के 2 घंटे के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

'हल्की सी बरसात' को साज भट्ट (Saaj Bhatt) ने गाया है, जबकि कंपोज संजीव चतुर्वेदी ने किया है। वहीं गाने के बोल भी संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक संजीव-अजय ने दिया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag