मुंह पर काला कपडा, भारी पुलिस सुरक्षा: कोर्ट से बाहर निकलते दिखे KRK

कमाल राशिद खान, जिन्हें KRK के नाम से भी जाना जाता है और जो खुद को नंबर वन फिल्म क्रिटिक कहते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने बयानों या सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक मामले की वजह से.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: खुद को नंबर वन फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बयान या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक मामला है. मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने ओशिवारा फायरिंग केस में KRK को 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

कोर्ट से बाहर निकलते समय KRK का बदला हुआ अंदाज़ लोगों को चौंका गया. चेहरे पर काला कपड़ा, चारों तरफ भारी पुलिस सुरक्षा और जल्दबाज़ी में पुलिस वैन तक ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चेहरे पर काला कपड़ा, कड़ी पुलिस सुरक्षा

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस जब KRK को कोर्ट परिसर से बाहर ले जा रही थी, तो उनका चेहरा पूरी तरह काले कपड़े से ढका हुआ था. दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाम रखा था, ताकि मीडिया और मौजूद भीड़ के बीच से उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके.

फिल्मी दुनिया में अपने बेबाक अंदाज़ और विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले KRK इस दौरान बिल्कुल अलग नजर आए. कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच उन्हें पुलिस वैन तक ले जाया गया, जिससे पूरे मामले की गंभीरता साफ झलकती है.

क्या है ओशिवारा फायरिंग केस?

यह मामला 18 जनवरी 2026 का है, जब मुंबई के अंधेरी स्थित ओशिवारा इलाके की नालंदा सोसाइटी में अचानक फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस को सोसाइटी की रिहायशी इमारत से दो गोलियां बरामद हुई थीं.एक दूसरी मंज़िल से और दूसरी चौथी मंज़िल से.

जांच में सामने आया कि एक फ्लैट किसी राइटर-डायरेक्टर का है, जबकि दूसरे में एक मॉडल रहती है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन रिहायशी इलाके में हुई फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

फोरेंसिक जांच से खुला राज

शुरुआत में पुलिस के लिए यह पता लगाना मुश्किल था कि गोलियां कहां से चलीं, क्योंकि CCTV फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला. इसके बाद फोरेंसिक टीम को जांच में शामिल किया गया.

फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोलियां पास के ही एक बंगले से चलाई गई थीं. जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो पता चला कि वह बंगला कथित तौर पर KRK का ही है. इसी आधार पर ओशिवारा पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए KRK को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

पूछताछ में KRK की सफाई

पुलिस पूछताछ के दौरान KRK ने फायरिंग की बात स्वीकार की, लेकिन इसे एक हादसा बताया. KRK का कहना है कि वह अपने लाइसेंसी हथियार की सफाई कर रहे थे और उसी दौरान गलती से गोली चल गई.

उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने केवल चेक करने के लिए फायर किया था और उन्हें लगा था कि गोली पास की झाड़ियों में जाकर गिरेगी. KRK का दावा है कि तेज हवा चलने के कारण गोलियों की दिशा बदल गई और वे रिहायशी बिल्डिंग की खिड़कियों से जा टकराईं.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag