पति और परिवार से पहले दीपिका पादुकोण ने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिए खास और महंगे गिफ्ट्स
Deepika Padukone Birthday: आज 5 जनवरी 2026 को दीपिका पादुकोण अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. पति और परिवार से पहले उन्होंने फैंस के साथ अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया.

Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी 2026 को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद अब बर्थडे का जश्न चल रहा है. इस खास दिन को वे पति रणवीर सिंह और परिवार के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट कर रही हैं. लेकिन इससे पहले दीपिका ने मुंबई में अपने फैंस के साथ एडवांस में बर्थडे मनाया, जिसकी यादें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फैंस के साथ यादगार पल
हाल ही में दीपिका ने 'ए डे ऑफ ग्रैटिट्यूड' नाम से फैंस के लिए एक खास मीटिंग रखी. यहां उन्होंने केक काटा और फैंस से दिल खोलकर बातें की. फैंस उनके पहले सुपरहिट गाने 'आंखों में तेरी' गाते रहे. पूरा हॉल मैरून कलर की थीम पर सजा था.
टेबल पर ताजे फूल और स्वादिष्ट खाने की व्यवस्था थी. दीपिका ने आरामदायक प्लम कलर का सूट पहना था. केक काटते समय उनकी मुस्कान सबको खुश कर गई. फैंस ने इसे अब तक की सबसे अच्छी फैन मीट बताया.
Wishing you a very happy birthday @deepikapadukone 🎂🎉💝 thank you for everything 🎉 #HappyBirthdayDeepikaPadukone pic.twitter.com/hsn0Kpwvxq
— Deepika Files (@FilesDeepika) January 4, 2026
धुरंधर की सफलता पर खुशी
बातचीत के दौरान फैंस ने दीपिका से उनके पति रणवीर की हालिया फिल्म 'धुरंधर' के बारे में पूछा. दीपिका ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां, उन्होंने फिल्म देखी है. उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि वे कितनी खुश हैं.
जब पार्ट 2 की बात आई तो दीपिका ने उत्साह दिखाया और कहा कि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. फिल्म की जबरदस्त कामयाबी पर वे गर्व महसूस कर रही थी. उन्होंने इसे फैमिली का मामला बताकर हंसते हुए टाला.
फैंस के लिए स्पेशल सरप्राइज
दीपिका ने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने 50 से ज्यादा फैंस की आने-जाने की टिकटों का पूरा खर्च खुद उठाया. हर फैन को भारी-भरकम गिफ्ट हैंपर दिया, जिसमें महंगी चीजें थीं. एक फैन ने अपनी मानसिक स्वास्थ्य की लड़ाई में दीपिका से मिली ताकत के बारे में बताया, तो दीपिका भावुक हो गईं और उन्हें गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं. एक अन्य फैन का पेरिस घूमने का सपना भी दीपिका ने पूरा कर दिया.
काम और मां बनने की जिम्मेदारी
दीपिका ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'द इंटर्न' अभी रुकी हुई है. वजह यह है कि ऐसी कहानियां अभी दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे. सही वक्त आने पर इसे रिलीज किया जाएगा. मां बनने के बाद दीपिका पूरी तरह सक्रिय मॉम हैं. बेटी दुआ के लिए वे खुद हर काम करती हैं. 2026 में वे बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ स्क्रीन पर वापसी करेंगी.


