हैंडसम हंक एक्टर ने निभाया गे का किरदार, बोल्ड सीन देकर की सारी हदें पार
एक मशहूर एक्टर ने एक सीरियल में गे का किरदार निभाया है बल्कि इस शो में इस एक्टर ने जो बोल्ड सीन दिए हैं उसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. वहीं इस एक्टर को इंडस्ट्री में हैंडसम हंक कहा जाता है.

बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों का दिल जीता. कुछ एक्टर्स के रोल इतने बुरे दिखे कि दर्शक भी कंफ्यूज हो गए. बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता जिन्हें इंडस्ट्री में हैंडसम हंक कहा जाता है. इस अभिनेता ने बॉलीवुड में कई फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी भी काफी चर्चा में रही.
यह अभिनेता पाकिस्तानी है जिसने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. लेकिन फिर भी भारत में भी उनका बहुत बड़ा फैन बेस है. लेकिन अब इस एक्टर ने एक टीवी शो में गे का किरदार निभाया है. लेकिन उनके कुछ बोल्ड सीन्स को देखकर फैंस भी चौंक गए थे. ये एक्टर हैं फवाद खान.
मशहूर एक्टर की फिल्म का एक बेहद बोल्ड सीन
कई युवाओं ने 'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर', 'बेहद', 'अरमान' और 'दास्तान' जैसे शोज देखे होंगे. ये शो मुख्य रूप से पाकिस्तानी होने के साथ-साथ भारतीयों को भी पसंद आते हैं. इन सभी शोज से एक चेहरा जो उभरकर सामने आया वो हैं एक्टर फवाद खान. पिछले साल उन्होंने एक शो में एक्टिंग कर सनसनी मचा दी थी.
टीवी शो 'बरज़ख' साल 2024 में आया था. इसमें फवाद खान के साथ सनम सईद भी थे. लेकिन इस शो को देखने के बाद पूरे पाकिस्तान में सिर्फ फवाद की ही चर्चा होने लगी. क्योंकि ये शो एक समलैंगिक जोड़े का रोमांस दिखाता है. इनमें से एक भूमिका फवाद की थी.
फवाद के गे सीन से बढ़ा उत्साह!
6 एपिसोड वाले सीरियल 'बरजाख' में ऐसे-ऐसे सीन दिखाए गए कि फैंस भी हैरान रह गए. शो साइन करने के बाद सनम और फवाद को कई स्टार्स ने ट्रोल किया था. काफी विवाद के बाद शो 'बरज़ख' को यूट्यूब से हटाना पड़ा. फिलहाल यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर है.
फवाद खान का भारतीय कनेक्शन
फवाद खान भले ही पाकिस्तान में रहते हैं, लेकिन उनके परिवार का रिश्ता भारत से है. फवाद खान के पिता का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था. उनकी मां का परिवार मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला था. लेकिन बंटवारे के बाद सभी पाकिस्तान चले गये. फवाद खान ने कुछ पाकिस्तानी टीवी शो में काम किया जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
फवाद पाकिस्तान के सबसे अमीर अभिनेता
फवाद खान की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके पास अलग-अलग कारों का कलेक्शन है.


