score Card

दिल्ली रैली में PM मोदी ने मंच पर झुकर छुए प्रत्याशी के पैर, जानें कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में करतार नगर में भाजपा द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने एक भाजपा उम्मीदवार के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके पैर तीन बार छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान करतार नगर में आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी अपने से आधी उम्र के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) के पैर छूते नजर आ रहे हैं. यह घटना देख रैली में मौजूद लोग हैरान रह गए और अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रविंद्र सिंह नेगी कौन हैं.

कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी?

रविंद्र सिंह नेगी भाजपा के प्रत्याशी हैं और पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मूल रूप से उत्तराखंड निवासी नेगी पिछली बार भी इसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे और उन्हें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली थी. मात्र कुछ हजार वोटों के अंतर से हारने के बावजूद भाजपा ने उन्हें दोबारा टिकट दिया है. पटपड़गंज सीट उत्तराखंड और पूर्वांचल के मतदाताओं की प्रमुख हिस्सेदारी वाली सीटों में से एक है. इस बार AAP ने यहां मनीष सिसोदिया की जगह 'फिजिक्सवाला' फेम अवध ओझा को मैदान में उतारा है.

पीएम मोदी ने क्यों छुए नेगी के पैर?

वहीं रैली के दौरान जब भाजपा प्रत्याशी मंच पर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, तो रविंद्र सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की. लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए उल्टा उनके पैर छू लिए. इस घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. पीएम मोदी ने तीन बार रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए, जिसका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों किया, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पटपड़गंज सीट पर कड़ा मुकाबला

इसके अलावा, रविंद्र सिंह नेगी वर्तमान में दिल्ली नगर निगम में विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि से आते हैं और संगठन में विस्तारक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. पटपड़गंज सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और भाजपा को उम्मीद है कि नेगी इस बार जीत दर्ज कर सकते हैं.

calender
30 January 2025, 07:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag