यूजर्स ध्यान दें: 1 फरवरी से बंद हो सकते हैं UPI Payment? NPCI ने उठाया ये बड़ा कदम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी यूपीआई ऐप्स के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. यह निर्देश सभी ट्रांजेक्शन के लिए एक विशेष कार्य को लागू करने के संबंध में है, जिसे 1 फरवरी, 2025 तक पूरा करना अनिवार्य होगा.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Upi Payment Rules: अगर आप रोजमर्रा की खरीदारी के लिए यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 फरवरी, 2025 से पहले यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी यूपीआई ऐप्स के लिए एक नया निर्देश जारी किया है. अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित यूपीआई ऐप के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन असफल हो सकते हैं.

NPCI का नया निर्देश क्या है?

बता दें कि NPCI ने यूपीआई पेमेंट से जुड़ी कंपनियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक ट्रांजेक्शन की आईडी (Transaction ID) में सिर्फ अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर (अक्षर और अंक) का ही इस्तेमाल किया जाए. इसका मतलब यह है कि अगर किसी यूपीआई ऐप की ट्रांजेक्शन आईडी में @, #, $ जैसे विशेष चिन्ह (स्पेशल कैरेक्टर) शामिल हैं, तो 1 फरवरी, 2025 से उन ऐप्स के जरिए पेमेंट संभव नहीं होगा.

UPI यूजर्स पर क्या होगा असर?

इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन यूपीआई ऐप्स पर पड़ेगा जो अपनी ट्रांजेक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, Paytm और PhonePe पहले से ही NPCI के इस मानक का पालन करते हैं, लेकिन भारत में कई अन्य यूपीआई ऐप्स हैं जिन्हें अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करने होंगे.

कब जारी किया गया था यह निर्देश?

NPCI ने 9 जनवरी, 2025 को सभी यूपीआई ऐप्स को इस नए नियम की जानकारी दी थी. सर्कुलर में कहा गया कि प्रत्येक ट्रांजेक्शन आईडी को 35 अंकों के अल्फान्यूमेरिक कोड में बदला जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई डुप्लीकेट ट्रांजेक्शन आईडी जनरेट न हो. इससे न केवल सुरक्षित पेमेंट संभव होगा, बल्कि भविष्य में ट्रांजेक्शन को सर्च करना भी आसान होगा.

अगर ऐप्स ने नहीं किया बदलाव तो क्या होगा?

यदि किसी यूपीआई ऐप ने NPCI के निर्देशों के अनुसार बदलाव नहीं किया, तो 1 फरवरी, 2025 से उसके माध्यम से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन असफल हो जाएंगे. इसका मतलब है कि यूपीआई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, किसी भी असुविधा से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूपीआई ऐप NPCI के नए नियमों का पालन कर रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag