Weather Update: धूप खिलेगी लेकिन धुंध बरकरार...दिल्ली में प्रदूषण से फिर बिगड़े हालात, लगी सख्त पाबंदियां
Weather on January 30: दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, दिन के दौरान धूप के साथ सुबह और शाम में धुंध का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां फिर से लागू की गई हैं.

Delhi Weather Pollution: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह और शाम के वक्त हल्की धुंध और कोहरा छाया रहेगा. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह सतह पर दक्षिण-पूर्व दिशा से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
दिल्ली में कोहरे और धुंध की स्थिति
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार की सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. दोपहर के समय हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जबकि रात के समय यह चार किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम हो सकती है. पूरे दिन धुंध का प्रभाव बना रहेगा, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदूषण का बढ़ता खतरा
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागूराजधानी में वायु गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 365 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप-3 के तहत सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं.
क्या-क्या रहेगा बंद?
ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही, पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली और एनसीआर के अन्य जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली में बीएस-4 या उससे पुराने मानकों वाले गैर-जरूरी डीजल-संचालित मध्यम मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक है.


