score Card

Honey Singh ने इस हसीना की फोटो पर किया फ्लर्टी कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा... फैंस ने जताई नाराजगी

हनी सिंह ने एक्ट्रेस सीरत कपूर की इंस्टाग्राम तस्वीरों पर फ्लर्टी कमेंट कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. सीरत ने सिल्वर ड्रेस में फोटो शेयर की थी, जिस पर हनी सिंह ने तारीफ करते हुए बोल्ड कमेंट किया. इस पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि सीरत ने उनके कमेंट का पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया. यूज़र्स इस व्यवहार से हनी सिंह से नाराज़ नजर आए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

रैपर और सिंगर हनी सिंह अक्सर अपने गानों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि हनी सिंह मिस्र की 25 साल की मॉडल एमा बकर को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सीरत कपूर की तस्वीरों पर कमेंट किया. सीरत कपूर हनी सिंह से लगभग दस साल छोटी हैं, और हनी सिंह का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

सीरत कपूर की तस्वीरों पर हनी सिंह का कमेंट

सीरत कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह सिल्वर रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही थीं. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था, "जहां दिल को एम्पावरमेंट मिलता है, घर वहीं है." ये तस्वीरें उनकी फैंस को बहुत पसंद आईं और लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. इसी बीच हनी सिंह ने इन तस्वीरों पर एक मजाकिया और फ्लर्टी कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मा मा मीया डैडी लव दैट बूटी," और साथ में एक रेड हार्ट का इमोजी भी जोड़ा.
 

 

सीरत कपूर का जवाब और फैंस की प्रतिक्रिया
सीरत कपूर ने हनी सिंह के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, "यो यो हनी सिंह, क्या सरप्राइज है. धन्यवाद ओजी." हालांकि, हनी सिंह के इस कमेंट को उनके कई फैंस ने नापसंद किया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें हनी सिंह से ऐसा कमेंट उम्मीद नहीं थी. कई लोगों ने हनी सिंह की इस हरकत पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें यह व्यवहार पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स ने हनी सिंह पर तंज कसते हुए लिखा कि क्या वे शुगर डैडी बन गए हैं.

ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार पाना मुश्किल है
हनी सिंह ने इससे पहले भी एक बातचीत में कहा था कि ग्लैमर इंडस्ट्री में सच्चा प्यार पाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह पता लगाना मुश्किल होता है कि लोग उनसे प्यार करते हैं या सिर्फ उनके स्टारडम से आकर्षित होते हैं. उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था.
 

Honey Singh made a flirty comment on this beauty's photo, created a ruckus on social media... Fans e
 

सोशल मीडिया पर चर्चा जारी
हालांकि हनी सिंह और सीरत कपूर के बीच यह बातचीत हल्की-फुल्की लगती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कमेंट को लेकर काफी बहस हुई है. फैंस इस बात को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं, कुछ हनी सिंह के कमेंट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, सीरत कपूर ने भी अपने अंदाज में हनी सिंह के कमेंट का स्वागत किया और एक दोस्ताना जवाब दिया.

हनी सिंह की यह सोशल मीडिया एक्टिविटी फिर से चर्चा में आ गई है. चाहे वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर हो या फैंस के साथ अपनी बातचीत को लेकर, वे हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार सीरत कपूर की तस्वीरों पर उनका कमेंट सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस का विषय बना है.

calender
27 July 2025, 11:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag