मैनचेस्टर में चला टीम इंडिया का मैजिक, चौथा टेस्ट ड्रॉ, हाथ मलते रह गई इंग्लैंड की टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाज़ी ने बचाया, जिन्होंने शतक लगाए. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल की. जडेजा ने इंग्लैंड में नंबर-6 या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनकर रिकॉर्ड बनाया.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. लेकिन इंग्लैंड अभी भी टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. चौथे टेस्ट में भारत ने शानदार संघर्ष करते हुए मैच ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई.
जडेजा और सुंदर ने जता दी पारी की ताकत
कमजोर शुरुआत, फिर जुटे रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 358 रन बनाए. शुरुआत अच्छी थी लेकिन बल्लेबाज़ों का लंबा खिचाव कहीं नहीं बना. साई सुदर्शन ने असाधारण 61 रन, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने भी 41 रन जोड़े. भारत का स्कोर इन योगदानों से सुरक्षित हुआ.
इंग्लैंड ने 311 रन की बढ़त हासिल कर ली
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में भारी रिकॉर्ड बनाया. जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो शुरुआत की पहली मजबूत नींव बनी. इसके बाद जो रूट ने 150 रन और बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए. दोनों ने शतक जड़कर टीम को विशाल स्थिति में खड़ा किया. अंत में ब्रायडन कार्से ने 47 रन जोड़े, जिससे इंग्लैंड ने कुल 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बढ़त हासिल कर ली.
भारत ने हारने से बचाया
दोनों पारियों में इंग्लैंड की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में मजबूती दिखाकर मैच ड्रॉ किया. जडेजा और सुंदर की शतकीय पारियों ने निर्णायक मोड़ पैदा कर दिया. इन्होंने न केवल इंग्लैंड की बढ़त को चुनौती दी, बल्कि भारत को मैच बचाने का मौका दिया.
जडेजा और सुंदर ने पारी बचाई, लेकिन सीरिज अभी मुश्किल में
हालाँकि मैच ड्रॉ हुआ, लेकिन इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है. भारत ने हार स्वीकार नहीं की और चौथे टेस्ट में संघर्ष दिखाया. खासतौर पर जडेजा और सुंदर की बल्लेबाज़ी ने यह साबित कर दिया कि टीम क्षमता रखती है. अब निर्णायक पांचवा टेस्ट अहम मोड़ साबित होगा.


