करण जौहर ने 26 की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी, जान्हवी कपूर के फैमिली मेंबर के साथ था अफेयर
Bollywood Chat Show: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर हाल ही में जान्हवी कपूर के साथ धमाल मचाने ट्विंकल खन्ना और काजोल के हिट पॉडकास्ट शो 'Too Much with Kajol & Twinkle' पर पहुंचे थे जहां उन्होने एक बड़ा खुलासा किया.

Bollywood Chat Show: नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के एक एपिसोड में करण जौहर और जान्हवी कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस एपिसोड के दौरान करण जौहर ने एक ऐसा बयान दिया जिसने जान्हवी कपूर को पल भर के लिए हैरान कर दिया. करण ने मजाक में कहा कि उनका जान्हवी कपूर के परिवार के एक सदस्य के साथ रिश्ता रहा है. हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने इस बात को झूठ बताते हुए साफ कर दिया कि यह उन्होंने सिर्फ मजाक में कहा था.
शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना की मौजूदगी में यह पूरा शो बेहद मनोरंजक माहौल में हुआ. इस दौरान करण और जान्हवी दोनों ने अपनी बेबाकी से दर्शकों को खूब हंसाया.
'सच या झूठ' गेम में करण जौहर का खुलासा
शो के दौरान ‘सच या झूठ’ नाम का एक मजेदार गेम खेला गया, जिसमें जान्हवी कपूर ने करण जौहर से कहा कि हमें अपने बारे में एक शर्मनाक सच बताओ और एक झूठ , फिर हम अनुमान लगाएंगे कि कौन सा सच है. इस पर करण जौहर ने शरारती मुस्कान के साथ जवाब दिया, मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं. करण की इस बात पर जान्हवी कपूर पूरी तरह चौंक गईं, जबकि काजोल और ट्विंकल खन्ना जोर-जोर से हंसने लगीं.
करण ने बताया कौन-सा बयान सच था
थोड़ी देर बाद करण जौहर ने खुद खुलासा करते हुए कहा कि उनका पहला बात सच है और दूसरा झूठ. उन्होंने कहा,
मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं. उनकी इस बात पर सभी हंस पड़े और माहौल और भी हल्का हो गया.
अक्षय, अजय और पहाड़िया ब्रदर्स को लेकर मजेदार सवाल
बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना और काजोल ने करण जौहर से एक दिलचस्प सवाल पूछा उन्हें अक्षय कुमार, अजय देवगन और पहाड़िया ब्रदर्स को उनकी खूबसूरती के हिसाब से रैंक करना था. इस पर जान्हवी कपूर ने मजाक में शिखर पहाड़िया की तारीफ करते हुए कहा कि क्या मैं बस इतना कह सकती हूं कि शिखर घोड़े पर बहुत अच्छे लगते हैं? मुझे याद है जब शिखर पोलो खेल रहे थे और रणवीर मेरे साथ खड़े थे, उन्होंने कहा - ‘वह घोड़े पर बहुत अच्छे लगते हैं,’ और मैंने कहा ‘हां.
करण जौहर का जवाब
करण जौहर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि खूबसूरती के हिसाब से अक्षय पहले, अजय दूसरे, और पहाड़िया ब्रदर्स को तीसरे नंबर पर रखूंगा. वे मेरे सामने ही बड़े हुए हैं, आप जानते हैं कि वे मेरे पड़ोसी हैं, वे मेरे अपार्टमेंट के नीचे की मंजिल पर रहते हैं.
शो का फॉर्मेट और स्ट्रीमिंग डिटेल
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ एक मनोरंजक चैट शो है, जिसे ट्विंकल खन्ना और काजोल होस्ट कर रही हैं. इसमें बॉलीवुड सितारों की लाईफ से जुड़े कुच अनकहे किस्से और चुटीलो से दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. यह शो हर गुरुवार को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम होता है.


