लालू के लाल तेजस्वी CM तो मुकेश सहनी होंगे डिप्टी CM...कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा ऐलान
Bihar election 2025 : बिहार महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर सहमति बना ली है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव के नाम की औपचारिक घोषणा की. वहीं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने की भी घोषणा की गई है. इसके साथ ही अब सीट बंटवारे को लेकर चल रहे मतभेद लगभग खत्म हो चुके हैं, जिससे महागठबंधन अब चुनावी मैदान में एकजुट होकर उतरने को तैयार है.

Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले महागठबंधन ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए बताया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और डिप्टी मुख्यमंत्री के तौर पर मुकेश सहनी को चुना गया है. यह फैसला सभी दलों की सहमति से लिया गया है, जिससे महागठबंधन चुनावी जंग में एकजुट नजर आ रहा है.
अशोक गहलोत का बयान
तेजस्वी यादव का आभार और विपक्ष पर निशाना
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे बिहार को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने एनडीए और खासकर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए में अन्याय हो रहा है क्योंकि नीतीश कुमार का नाम चुनाव प्रचार में सही तरीके से नहीं लिया जा रहा. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए एकजुट हुआ है.
महागठबंधन में एकता का संदेश
अशोक गहलोत की पटना यात्रा और तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात के बाद गठबंधन में आई मतभेदों को सुलझा लिया गया है. यह गठबंधन अब पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. तेजस्वी यादव ने गठबंधन की मजबूती को दिखाते हुए कहा कि सभी दल बिहार के विकास के लिए एकजुट हैं.
तेजस्वी की तस्वीर को लेकर विवाद
महागठबंधन के प्रचार पोस्टर में तेजस्वी यादव की अकेली तस्वीर को लेकर विपक्षी दलों और कुछ गठबंधन घटक दलों से आलोचना भी सामने आई है. पप्पू यादव ने राहुल गांधी की तस्वीर पर वोट पड़ने की बात कही और कहा कि सभी घटक दलों का सम्मान होना चाहिए.
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के अंदर चल रहे मतभेदों को लेकर आलोचना की और कहा कि कांग्रेस और RJD की दोस्ती चुनाव जीतने तक ही सीमित है और वे सरकार नहीं चला सकते.
अशोक गहलोत ने सुलझाई विवाद की गांठ
मूल विवाद तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में स्वीकार करने को लेकर था. कांग्रेस पहले इस मुद्दे पर अनिच्छुक थी, लेकिन बातचीत के बाद कांग्रेस ने इस पर सहमति दे दी. सीटों के बंटवारे को लेकर भी मतभेद थे, पर अब कई समस्याएं दूर हो गई हैं. महागठबंधन ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव को अपना चेहरा घोषित कर चुनावी लड़ाई में एकता का प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के समर्थन से गठबंधन मजबूत हुआ है, और अब सभी दल मिलकर बिहार में बदलाव लाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.


