दिवाली के बाद गैस चेंबर बनी दिल्ली, लगातार चौथे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में एयर क्वालिटी
Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा चार दिन लगातार 'बहुत खराब' बनी हुई है. शहर को घने कोहरे और धुंध ने पूरी तरह जकड़ लिया है जिससे खुले में काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो रही हैं.

Delhi Air Quality: दिल्ली का AQI लगातार चौथे दिन खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी का AQI 323 दर्ज किया गया, जो दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण का संकेत है. दिवाली पर पटाखों के धुएं के कारण राजधानी की हवा काफी खराब हो गई है और फिलहाल इसे सामान्य स्तर पर आने में वक्त लगेगा.
पिछले 24 घंटों के औसत में भी शहर की हवा बहुत खराब रही है. बुधवार को दोपहर 4 बजे CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का AQI 353 था, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक स्तर है. मंगलवार और सोमवार को भी क्रमशः 351 और 345 का AQI दर्ज किया गया था.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हवा की स्थिति
क्षेत्र AQI श्रेणी
आनंद विहार 429 गंभीर
वजीरपुर 365 बहुत खराब
आईटीओ 353 बहुत खराब
अशोक विहार 350 बहुत खराब
बुराड़ी 348 बहुत खराब
पंजाबी बाग 344 बहुत खराब
सोनिया विहार 329 गंभीर
गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI 288, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 271, जबकि नोएडा के सेक्टर 125 में एयर क्वालिटी 308 दर्ज की गई है.
#WATCH | Delhi | The AQI at India Gate and the surrounding areas was recorded at 353 in the 'Very Poor' category as per the CPCB pic.twitter.com/mePrCfuK5J
— ANI (@ANI) October 23, 2025
हवा की गति धीमी
पूरे दिन दिल्ली पर धुंध का घना कुहरा छाया रहा, क्योंकि हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं हुई. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में प्रदूषकों का फैलाव संभव नहीं होगा. वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्णा मिश्रा के अनुसार हवा की दिशा पूर्वी से पश्चिमी हुई है लेकिन गति कम है. रात के समय हवा लगभग शांत रहती है, जबकि दिन में भी इसकी गति केवल 5-7 किमी प्रति घंटा तक ही रहती है उन्होंने बताया. 27 अक्टूबर के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, लेकिन इससे भारी बारिश या हवा की गति में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है.
दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर
मंगलवार को हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ी थी, जिससे दीवाली के पटाखों से निकलने वाले प्रदूषकों को कुछ हद तक साफ किया गया. लेकिन रात के बाद से हवा की रफ्तार फिर कम हो गई और तापमान भी गिरा. केंद्रीय वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (EWS) के अनुसार, दिल्ली का AQI शनिवार तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बना रहेगा, जिसके बाद अगले छह दिनों तक ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ के बीच बना रहेगा.


