score Card

रात गई बात गई...शारीरिक बेवफाई से रिश्ता नहीं टूटता, जान्हवी कपूर से 'टॉक शो में बोली ट्विंकल खन्ना

Two Much Show : ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ में करण जौहर और जान्हवी कपूर ने प्यार, संगतता और बेवफ़ाई पर खुलकर चर्चा की. जान्हवी ने शारीरिक बेवफ़ाई को रिश्ता तोड़ने वाला कारण बताया, जबकि बाकी तीनों ने भावनात्मक बेवफ़ाई को ज़्यादा गंभीर माना. प्यार बनाम संगतता पर सबकी राय बंटी रही जहां ट्विंकल और जान्हवी ने प्यार को अहम बताया, वहीं काजोल और करण ने संगतता को जरूरी माना.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Two Much Show : अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ के ताजा एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेत्री जान्हवी कपूर मेहमान के रूप में शामिल हुए. इस एपिसोड में चारों ने रिश्तों, शादी, प्यार और बेवफाई जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार साझा किए. शो का माहौल हल्का-फुल्का था, लेकिन चर्चा बेहद गहरी और ईमानदार रही.

क्या शादी में दिल जरूरी है या समझ?

शो के “This or That” सेगमेंट में पहला सवाल था शादी में ज़्यादा अहम क्या है: प्यार या संगतता (compatibility)? इस पर मेहमानों की राय बँट गई. ट्विंकल खन्ना और जान्हवी कपूर ने माना कि प्यार ही किसी रिश्ते की नींव है. जान्हवी ने कहा कि अगर प्यार न हो तो कोई रिश्ता टिक ही नहीं सकता, चाहे दोनों कितने भी अनुकूल क्यों न हों. ट्विंकल ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि दिल का जुड़ाव ही शादी को जीवित रखता है.

काजोल और करण जौहर की सोच थोड़ी अलग थी
वहीं, काजोल और करण जौहर की सोच थोड़ी अलग थी. काजोल ने कहा कि प्यार शुरुआत में बहुत मजबूत होता है, लेकिन अगर दो लोगों में जीवन जीने की संगतता नहीं है तो यह प्यार धीरे-धीरे फीका पड़ जाता है. उनके शब्दों में, “अगर संगतता न हो, तो शादी के बाद प्यार सबसे पहले खत्म हो जाता है.” करण ने भी सहमति जताई कि समय के साथ केवल प्यार ही नहीं, बल्कि समझ, परिपक्वता और सम्मान जैसे तत्व भी रिश्ते को बनाए रखते हैं.

भावनात्मक या शारीरिक बेवफाई, कौन-सी ज्यादा तकलीफदेह?
दूसरा विषय था भावनात्मक और शारीरिक बेवफाई में से कौन-सी अधिक अस्वीकार्य है? इस सवाल ने माहौल को थोड़ा गंभीर बना दिया. जान्हवी कपूर ने स्पष्ट कहा कि उनके लिए शारीरिक बेवफाई ही सबसे बड़ा ‘डील ब्रेकर’ है. उन्होंने कहा, “अगर कोई मुझे धोखा देता है, तो रिश्ता वहीं खत्म हो जाता है.”

ट्विंकल, काजोल और करण का दृष्टिकोण अलग
लेकिन ट्विंकल, काजोल और करण का दृष्टिकोण इससे अलग था. उन्होंने माना कि अगर कोई अपने साथी से भावनात्मक रूप से दूर हो जाए या किसी और से मन का जुड़ाव बना ले, तो वह शारीरिक धोखे से कहीं अधिक चोट पहुँचाने वाला होता है. करण ने कहा, “शारीरिक बेवफ़ाई मेरे लिए रिश्ते को खत्म करने की वजह नहीं है.” इस पर जान्हवी ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, मेरे लिए तो सौदा यहीं खत्म हो जाता है.”

Raat gayi, baat gayi जो हो गया, उसे भूल जाओ
ट्विंकल ने हल्के अंदाज में कहा, “हम पचास के दशक में हैं, और जान्हवी बीस की उम्र में. उसे अभी बहुत कुछ देखना बाकी है. Raat gayi, baat gayi जो हो गया, उसे भूल जाओ.” उनकी बात सुनकर सभी हँस पड़े, लेकिन उनकी बात में एक गहरी जीवन-अनुभव वाली सच्चाई भी झलक रही थी.

जान्हवी ने करण से गेम खेलने को कहा
एपिसोड में एक मजेदार मोड़ तब आया जब जान्हवी ने करण से ‘ट्रुथ या लाइ’ गेम खेलने को कहा. उसने करण को चुनौती दी कि वे एक सच और एक झूठ बताएं, और सबको अंदाजा लगाना होगा कि कौन-सा सच है. करण मुस्कराते हुए बोले, “मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई, और मैं तुम्हारे परिवार के एक सदस्य के साथ जुड़ा रहा हूँ.” यह सुनकर जान्हवी दंग रह गईं और ट्विंकल व काजोल ज़ोर से हँस पड़ीं. करण ने तुरंत स्पष्ट किया, “पहला बयान सच है. मैंने 26 की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई, लेकिन तुम्हारे परिवार से मेरा कोई ऐसा रिश्ता नहीं रहा हालाँकि ख़्याल जरूर आया था.”

ट्विंकल और अक्षय की शादी की दिलचस्प कहानी
बातों-बातों में ट्विंकल ने अपनी और अक्षय कुमार की शादी की कहानी भी साझा की. उन्होंने बताया कि वह पहली बार अक्षय से अपने पिता राजेश खन्ना की वजह से मिली थीं. उनके पिता के पुराने निर्माता मित्र ने ज़िद की थी कि ट्विंकल को अक्षय के साथ एक फिल्म करनी चाहिए. ट्विंकल उस वक्त अक्षय की लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से थोड़ी हिचकिचा रही थीं, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था.

इन्होंने मेरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री चेक की
अक्षय ने बताया कि शादी से पहले ट्विंकल ने उनकी जेनेटिक रिपोर्ट तक जांच ली थी. उन्होंने मज़ाक में कहा, “जहाँ लोग कुंडली मिलाते हैं, वहाँ इन्होंने मेरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री चेक की मेरे मामाओं, चाचाओं, सबका डीएनए देख लिया कि कहीं कोई बीमारी तो नहीं!” ट्विंकल ने इस बात पर हँसते हुए कहा कि वे हमेशा व्यावहारिक सोच रखती हैं.

रिश्तों का बदलता नजरिया
‘टू मच’ का यह एपिसोड केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि इसने आधुनिक रिश्तों के बदलते रूप को भी उजागर किया. एक ओर जहाँ नई पीढ़ी (जैसे जान्हवी कपूर) रिश्तों में निष्ठा और प्रतिबद्धता को सर्वोपरि मानती है, वहीं अनुभवी कलाकार (ट्विंकल, काजोल और करण) यह स्वीकारते हैं कि उम्र और अनुभव के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल जाती है. कुल मिलाकर, शो ने यह सिखाया कि प्यार और वफादारी के बीच कोई एक सही जवाब नहीं होता हर व्यक्ति अपनी परिस्थितियों, उम्र और अनुभव के आधार पर अलग दृष्टिकोण रखता है. यही विविधता रिश्तों को इतना जटिल और दिलचस्प बनाती है.

calender
23 October 2025, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag