शुभमन गिल के कप्तानी में रोहित शर्मा पर उठे सवाल, भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-ऐसी सोच पूरी तरह...
India vs Australia ODI Series: भारत के सलामी बल्लेबाजों का पहला वनडे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप हो गया. रोहित शर्मा महज 8 रन बना सके, तो विराट कोहली खाता भी न खोल पाए. सोशल मीडिया पर इसका बहस छिड़ गई कि क्या ये जानबूझकर फिसड्डी पारी खेली गई, ताकि नये कप्तान शुभमन गिल को सबक सिखाया जाए?

India vs Australia ODI Series: वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में कप्तान शुभमन गिल ने पहली बार वनडे टीम की कमान संभाली, जबकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके साथ खेले. हालांकि दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. रोहित केवल 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट बिना खाता खोले ही लौट गए.
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया, जिसमें कुछ फैंस ने दावा किया कि रोहित शर्मा ने जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया ताकि नई कप्तानी के तहत शुभमन गिल की लीडरशिप पर दबाव बने. यह थ्योरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई, जिस पर अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने करारा जवाब दिया है.
सुनील गावस्कर का बयान
गावस्कर ने अपने Sportstar कॉलम में लिखा कि भारतीय क्रिकेट में एक मिथक हमेशा से रहा है कि अगर किसी खिलाड़ी से कप्तानी छीनी जाती है, तो वह जानबूझकर कम प्रदर्शन करता है ताकि नए कप्तान को कमजोर दिखाया जा सके. लेकिन यह पूरी तरह गलत है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई पूर्व कप्तान लगातार खराब प्रदर्शन करता है, तो उसका टीम में स्थान ही खतरे में पड़ जाता है. कोई भी खिलाड़ी, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, जानबूझकर टीम को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.”
शुभमन गिल के लिए रोहित-विराट की मौजूदगी
गावस्कर ने यह भी कहा कि टीम में दो अनुभवी कप्तानों रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी शुभमन गिल के लिए बड़ी ताकत है, न कि चुनौती.
उन्होंने आगे लिखा कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शुभमन गिल दो पूर्व कप्तानों के साथ सहज महसूस कर पाएंगे. लेकिन गिल ने साफ कर दिया है कि कप्तान बनने के बाद भी उनकी रोहित और विराट से रिश्ते पहले जैसे ही हैं. उनके होने से टीम को अनुभव और दिशा मिलती है. गावस्कर के मुताबिक, शुभमन के पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न सिर्फ भारत के महानतम वनडे बल्लेबाजों में शामिल हैं, बल्कि युवा कप्तान को हर मौके पर मार्गदर्शन देने को तैयार रहते हैं.
शुभमन गिल के नए अध्याय की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुभमन गिल के वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत है. हालांकि पहले मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम नए दृष्टिकोण और आक्रामक रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी


