Animal OTT: थिएट्रिकल रिलीज में रणबीर-बॉबी का किसिंग सीन डिलीट, OTT वर्जन में दिखेगा अनकट सीन...

Animal OTT: रणबीर कपूर की फिल्म सिनेमाघरों में छा रही है. इस फिल्म में OTT वर्जन को लेकर अपजेट देखने को मिलागा. जिसमें मुताबिक फिल्म का अनकट रिलीज होगी.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Animal OTT: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ दुनियाभर में छा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही दर्शको में फिल्म देखने को लेकर उत्साहित थे. साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी कमाई कर ली थी. फिल्म में हर एक कलाकार ने अच्छी एक्टिंग की. साथ ही फिल्म में एक्शन, इमोशन, रोमांस भी है. लेकिन फिल्म में कुछ कट्स थे जो नहीं दिखाई दिए. बता दें,  रणबीर कपूर और बॉबी देओल का किस सीन कट कर दिया गया था. लेकिन फिल्म को ओटीटी पर अनकट रिलीज किया जाएगा.

 किसिंग सीन

फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में राज कर रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में बॉबी ने बिना एक शब्द कहे ही दर्शको को दीवाना बना लिया. फिल्म में बॉबी देओल और रणवीर कपूर के किस सीन को हटा दिया गया था. जिसके बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. जिसमें ये सीन दिखाई देगा.  

ओटीटी वर्जन 

एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया, ये दो भाई है. वो एक दूसरेल को मारना चाहते है. लेकिन उनमें प्यार भी है. क्लाइमेक्स सीक्वेंस है. फिल्म में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, जो प्यार के बारे में है.''बॉबी ने आगे बताया कि उनका रणबीर कपूर के साथ एक किसिंग सीन है, जो थिएटर रिलीज में काट दिया गया है. साथ ही बताया की ये फिल्म नेटफ्लिक्स रिलीज का हिस्सा हो सकती है. अनकट नेटफ्लिक्स वर्जन पर आ सकता है.”

कब होगी OTT पर रिलीज

‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन जिन लोगो ने अभी तक फिल्म नही देखी है बता दें, फिल्म अगले महीने 14 या 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag