बकवास! वरुण धवन की एक्टिंग पर लोगों ने उठाए सवाल, बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर के बाद उनकी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हुई. प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने ट्रोलिंग का विरोध किया, जबकि वरुण ने शांत प्रतिक्रिया दी.

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में वह भारतीय सेना के जांबाज अफसर मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का टीजर और पहला गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, लेकिन इसके साथ ही वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर सवाल और आलोचनाएं भी सामने आने लगीं.
सोशल मीडिया पर एक्टिंग को लेकर सवाल
टीजर और गाने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वरुण धवन की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अब भी अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों जैसे ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘जुड़वां 2’ की छवि से बाहर नहीं निकल पाए हैं. कुछ यूजर्स का दावा है कि सेना के अधिकारी जैसे गंभीर किरदार के लिए उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन प्रभावशाली नहीं लग रहे.
प्रोड्यूसर निधि दत्ता का करारा पलटवार
बढ़ती आलोचना और ट्रोलिंग के बीच फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता वरुण धवन के समर्थन में खुलकर सामने आईं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. निधि दत्ता ने लिखा कि कुछ लोग जानबूझकर एक ऐसे अभिनेता को निशाना बना रहे हैं जो देश के एक वीर सैनिक का किरदार निभा रहा है. उन्होंने ऐसे लोगों को राष्ट्रविरोधी सोच वाला बताते हुए कहा कि दर्शकों को समझना चाहिए कि यह फिल्म भारत के लिए है और इसे बदनाम करने की कोशिशें शर्मनाक हैं.
नेगेटिव पीआर के आरोप
इस पूरे विवाद के बीच एक नया दावा भी सामने आया है. कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने आरोप लगाया कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ और खासतौर पर वरुण धवन के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने के लिए पैसे ऑफर किए गए. कुछ इंफ्लुएंसर्स ने कथित चैट्स और ऑफर्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिससे यह संदेह गहराया कि कोई संगठित तरीके से फिल्म की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. इसी मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने साफ कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल फिल्म बल्कि देशभक्ति से जुड़ी भावना को भी ठेस पहुंचाती हैं.
वरुण धवन का संतुलित जवाब
वरुण धवन ने भी ट्रोलिंग पर बेहद शांत और संतुलित प्रतिक्रिया दी. जब एक यूजर ने उनसे लगातार हो रही आलोचनाओं पर सवाल किया, तो अभिनेता ने जवाब दिया कि इसी चर्चा की वजह से गाना हिट हो रहा है और दर्शक इसे एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने इसे रब दी मेहर बताते हुए सकारात्मक नजरिया अपनाया.
फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन में रणनीतिक बदलाव भी किए गए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म पर किसी तरह का नकारात्मक असर न पड़े, इसलिए दिलजीत दोसांझ को कुछ प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रखा गया है, क्योंकि वे हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर से जुड़े विवादों के कारण आलोचनाओं में रहे हैं.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज होना बाकी है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है.


