भारत-चीन पर 500% टैरिफ की तैयारी? ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी
रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए द्विदलीय प्रतिबंध विधेयक को हरी झंडी दी है, जिससे भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक “Sanctioning of Russia Act 2025” को मंजूरी दे दी है. इस बिल का उद्देश्य रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना और यूक्रेन युद्ध के लिए फंडिंग रोकना है. अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के मुताबिक, यह द्विदलीय बिल भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों को निशाना बना सकता है, जो रूसी तेल और यूरेनियम खरीदते हैं. बिल के तहत ऐसे देशों पर अमेरिका में 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है.
ग्राहम ने कहा कि यह कानून राष्ट्रपति ट्रंप को उन देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की शक्ति देगा जो पुतिन की “युद्ध मशीन” को सस्ते रूसी तेल से समर्थन दे रहे हैं. ट्रंप ने पहले भी संकेत दिया था कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को लेकर पीएम मोदी असंतुष्ट हैं. अमेरिका इसे यूक्रेन युद्ध में रूस को अप्रत्यक्ष समर्थन मानता है, जबकि भारत घरेलू जरूरतों के लिए तेल खरीदने की बात करता है.


