कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-NCR में सुबह हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज शीत लहर के बीच बारिश देखने को मिला. बारिश के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है. साथ ही IMD ने भी एलर्ट जारी कर दिया है.

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज 9 जनवरी सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है. पहले से चल रही शीत लहर के बीच अचानक हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड और भी तीव्र हो गई है. सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.3 डिग्री कम है. अन्य जगहों जैसे पालम और लोधी रोड पर भी तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा. सुबह करीब 6 बजे से कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई, जिसमें नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और दिल्ली के हिस्सों जैसे द्वारका, पालम, अक्षरधाम शामिल हैं. इस बारिश ने हवा में नमी बढ़ा दी, जिससे गलन वाली ठंड का एहसास और गहरा हो गया. घने कोहरे के साथ विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हुई और कई ट्रेनें देरी से चली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री और अधिकतम 16-18 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. शीत लहर और कोहरे की स्थिति 11 जनवरी तक बनी रह सकती है, उसके बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag