रूसी ऑयल टैंकर जब्त करने पर भड़के पुतिन, अमेरिका-रूस आमने सामने
वेनेजुएला से जुड़े तेल व्यापार को लेकर अमेरिका और रूस आमने-सामने आ गए हैं. अमेरिकी नौसेना द्वारा रूसी झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका और रूस के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी नौसेना और कोस्ट गार्ड ने वेनेजुएला के तेल व्यापार से जुड़े रूसी झंडे वाले ऑयल टैंकर ‘मेरिनेरा’ को अटलांटिक महासागर में जब्त कर लिया. अमेरिकी यूरोपीय कमान के अनुसार यह कार्रवाई प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में वारंट के आधार पर की गई. वहीं रूस ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून का उल्लंघन बताया है. रूस के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि यह टैंकर 24 दिसंबर 2025 को रूसी ध्वज के तहत वैध रूप से पंजीकृत था और खुले समुद्र में उस पर कार्रवाई करना गैरकानूनी है. रूस ने UNCLOS का हवाला देते हुए कहा कि खुले समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता होती है. इस बीच खबर है कि रूसी युद्धपोत और पनडुब्बियां उत्तरी अटलांटिक में तैनात हैं. रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका लंबे समय से इस टैंकर को ट्रैक कर रहा था.


