रूस से कारोबार करने वाले देशों पर अमेरिका की नजर, भारत पर पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध बिल को मंजूरी दी है. रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% तक टैरिफ और सेकेंडरी सैंक्शन लगाने का प्रावधान है.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों से जुड़े एक प्रस्तावित कानून को मंजूरी दे दी है. इस बिल के तहत रूस से तेल खरीदने वाले देशों, खासकर भारत, चीन और ब्राजील पर भारी टैरिफ लगाने का प्रावधान है, जो 500 प्रतिशत तक हो सकता है. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के अनुसार, व्हाइट हाउस में बातचीत के बाद ट्रम्प ने इस बिल को संसद में पेश करने की हरी झंडी दी है और इसे अगले सप्ताह वोटिंग के लिए लाया जा सकता है. ‘सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025’ नाम के इस कानून का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध के बीच रूस को मिलने वाली आर्थिक मदद रोकना है. इसमें रूस के ऊर्जा, बैंकिंग और रक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ रूस की मदद करने वाले तीसरे देशों और कंपनियों पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag