प्रिंस नरूला हुए गिरफ्तार? वायरल वीडियो को लेकर एक्टर ने दी सफाई

रियलिटी शो विजेता प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक निकला. प्रिंस ने स्पष्ट किया कि यह पुलिस से जुड़ा सीन एक ब्रैंड शूट का हिस्सा था, किसी कानूनी कार्रवाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

Shraddha Mishra

‘रोडीज’ और ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े रियलिटी शोज जीत चुके प्रिंस नरूला गुरुवार को अचानक सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही थी. वीडियो सामने आते ही तरह-तरह की बातें होने लगीं. कुछ लोगों ने दावा किया कि दिल्ली मस्जिद विवाद से जुड़े किसी मामले में प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर चिंता जताने लगे.

गिरफ्तारी की सच्चाई क्या है?

हालांकि, अब इस पूरे मामले की असलियत सामने आ चुकी है. प्रिंस नरूला ने खुद इस पर सफाई दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह वास्तव में गिरफ्तार नहीं हुए थे. वायरल वीडियो किसी कानूनी कार्रवाई का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ब्रैंड शूट का सीन था. प्रिंस ने साफ शब्दों में कहा कि यह सब सिर्फ शूटिंग के लिए किया गया था और उन्हें किसी भी मामले में पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया.

वीडियो ने क्यों फैलाई अफवाहें?

वायरल क्लिप में प्रिंस कुछ पुलिसकर्मियों के साथ नजर आ रहे थे. वीडियो में यह साफ नहीं किया गया था कि मामला क्या है, इसी वजह से लोगों ने अपने-अपने अंदाज में कहानी बनानी शुरू कर दी. प्रिंस के चेहरे पर थोड़ी गंभीरता और असहजता भी दिख रही थी, जिससे लोगों को लगा कि वह किसी बड़ी परेशानी में हैं. कई फैंस ने तो वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एआई टूल्स का भी इस्तेमाल किया. बाद में यह बात सामने आई कि वीडियो भ्रामक था और इसका असली मकसद सिर्फ शूटिंग था.

फैंस को मिली राहत

प्रिंस की सफाई के बाद उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली. जो लोग उनकी गिरफ्तारी की खबर से परेशान थे, अब उन्हें सच्चाई पता चल गई है. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर खबर सच नहीं होती.

कौन हैं प्रिंस नरूला?

प्रिंस नरूला टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 9’ जीतकर बड़ी पहचान बनाई, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था. इसके अलावा वह ‘एमटीवी रोडीज 12’ और ‘स्प्लिट्सविला 8’ के भी विजेता रह चुके हैं. लगातार रियलिटी शोज जीतने की वजह से उन्हें रियलिटी शोज का “किंग” भी कहा जाता है. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है और हाल ही में ‘एमटीवी रोडीज’ में गैंग लीडर के रूप में नजर आए थे.

प्रिंस नरूला की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है. ‘बिग बॉस’ के दौरान उनकी मुलाकात युविका चौधरी से हुई थी और दोनों ने साल 2018 में शादी की. इस कपल की एक बेटी भी है. हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थीं, लेकिन उन्होंने इन्हें महज अफवाह बताया. प्रिंस अपने बेबाक और आक्रामक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. ‘रोडीज’ के दौरान एल्विश यादव के साथ उनका विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag