कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल, रिश्ते की अटकलों को मिला नया मोड़

Justin Trudeau and Katy Perry Romance: पॉप स्टार केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कैलिफोर्निया में एक यॉट पर देखा गया, जिसने डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी. इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Justin Trudeau Katy Perry Steamy Romance: पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. कैलिफोर्निया के सांता बारबरा के पास एक याच पर दोनों को एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में कैटी पेरी काले स्विमसूट में नजर आ रही हैं जबकि ट्रूडो बिना शर्ट के डेनिम जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. महीनों से चल रही इनकी डेटिंग की अफवाहों को इन नई तस्वीरों ने और मजबूती दी है. इससे पहले जुलाई में दोनों को मॉन्ट्रियल में डिनर डेट और कैटी के कंसर्ट में साथ देखा गया था लेकिन बाद में खबरें आईं कि उनका रिश्ता व्यस्त शेड्यूल और मीडिया के दबाव के चलते ठंडा पड़ गया था.

वहां मौजूद लोगों ने किया खुलासा

उसने अपनी बोट एक व्हेल वॉचिंग बोट के पास लगाई, फिर दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे. मुझे पहले पता नहीं चला कि वह किसके साथ है लेकिन जैसे ही मैंने उस आदमी के हाथ पर टैटू देखा मुझे तुरंत समझ आ गया कि वह जस्टिन ट्रूडो है.

हाल ही में दोनों ने खत्म किए अपने रिश्ते

कैटी पेरी ने जून 2025 में अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम से अलग होने की घोषणा की थी. दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है. वहीं जस्टिन ट्रूडो ने 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर से 18 साल पुराने रिश्ते को खत्म किया था. उनके तीन बच्चे हैं. जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. कुछ फैंस इस अनोखी जोड़ी को देखकर काफी खूश हैं, तो कुछ लोग इस जोड़ी की अनलाइकलनेस पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इन तस्वीरों या अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag