score Card

डूरंड लाइन पर बढ़ा तनाव, अफगान लड़ाकों ने पाकिस्तान पर किया हमला, 58 Pak सैनिकों की मौत

Afghanistan Pakistan border conflict: अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. अफगान बलों ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर 58 सैनिकों को मार गिराया और 25 चौकियों पर कब्जा किया, जबकि पाकिस्तान ने 19 चौकियों पर कब्जा कर जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की निंदा की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Afghanistan Pakistan border conflict: अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव शनिवार देर रात चरम पर पहुंच गया, जब अफगान लड़ाकों ने पाकिस्तानी चौकियों पर सशस्त्र हमला करने की घोषणा की. अफगान सरकार ने इसे काबुल में हुए हालिया घटनाओं और हवाई तथा भौगोलिक सीमाओं के कथित उल्लंघनों के जवाब में उठाया गया कदम बताया. दोनों तरफ से गंभीर हताहत और चौकियों पर कब्ज़े के दावे सामने आए हैं, जिससे सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा‑स्थिति नाजुक हो गई है.

चौकियों पर कब्जा

अफगान सरकारी बयानों के अनुसार, रात भर चले अभियान में कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और लगभग 30 घायल हुए. अफगान बलों ने कहा कि उन्होंने कुल 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह भी दायरा बताया कि यह कार्रवाई जवाबी और सफल थी और इसे सीमा उल्लंघन तथा राजधानी काबुल में हालिया बमविस्फोट का प्रतिशोध बताया गया. रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि यदि विरोधी पक्ष फिर से अफगान क्षेत्र की संप्रभुता का उल्लंघन करेगा तो सशस्त्र बल कठोर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं.

पाकिस्तानी सेना का दावा

वहीं पाकिस्तान की ओर से भी शिकायतें और जवाबी कार्रवाई के दावे लगे. पाक सरकारी मीडिया और सेना के स्रोतों ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तानी हमले के जवाब में 19 अफगान चौकियों पर कब्जा कर लिया है और सीमा पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने अफगान कार्रवाई को उकसाने वाला बताया और निंदा करते हुए कड़ा प्रतिवाद करने का संकल्प जताया. दोनों पक्षों के वक्तव्यों में न केवल हताहतों की संख्या बल्कि घटनाक्रम की व्याख्या भी अलग‑अलग है, जिससे स्थिति की सच्चाई पर असमंजस बना हुआ है.

बढ़ता तनाव

हफ्ते की शुरुआत में अफ़ग़ान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और पूर्वी हिस्सों में बाजारों पर बमबारी करने का आरोप लगाया था. पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है. यह श्रृंखला‑प्रकारीय आरोप‑प्रत्यारोप और फिर सीमा पर सैन्य कार्रवाइयों के बाद इलाके में तनाव तेज़ हो गया है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमाई मुद्दे और आतंकवाद से जुड़ी शिकायतें रही हैं, और हालिया घटनाक्रम ने इन्हें और ज्वलंत बना दिया है.

मानवीय और क्षेत्रीय प्रभाव

सीमावर्ती हमलों और चौकियों पर कब्जे से स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और आवागमन प्रभावित होगा, जबकि सैन्य टकराव के दायरे में वृद्धि से व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा‑परिस्थिति पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. कूटनीतिक चैनलों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें अब दोनों देशों के अगले कदमों पर टिकी हैं. विशेषतः उस तरह के क़दम जो तनाव को कम करने और संवाद की राह खोलने में सहायक हो सकते हैं.

calender
12 October 2025, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag