Bihar Assembly Election 2025: सीट बंटवारे की उलटी गिनती शुरू, आज दिल्ली में तय होगी 'चुनावी जंग' की स्क्रिप्ट
Bihar Assembly Election 2025: पटना में राबड़ी देवी के आवास पर शनिवार देर रात तक राजद की कोर कमेटी की अहम मीटिंग हुई. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत वरिष्ठ नेताओं ने सीट बंटवारे और टिकट वितरण पर गहन मंथन किया. यह मीटिंग बिहार की सियासत में नए समीकरणों का संकेत दे रही है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ढोल बज चुका है और पहले चरण के मतदान की तारीख 6 नवंबर तय हो चुकी है. 121 सीटों पर वोटिंग की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लेकिन असली चुनावी रण की पटकथा आज दिल्ली में लिखी जा रही है. आज का रविवार दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के लिए सुपर संडे साबित होने जा रहा है जहां सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है.
पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हलचल तेज है. जहां एनडीए दिल्ली में रणनीतिक बैठकों में जुटा है वहीं महागठबंधन के नेता भी अपनी-अपनी जोड़-घटाव की रणनीति को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं.
पटना में RJD का मंथन और दिल्ली में तेजस्वी की मीटिंग
शनिवार की रात पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद की कोर कमेटी की मीटिंग देर रात तक चली. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीटों के बंटवारे और टिकट वितरण पर विस्तार से चर्चा की. सूत्रों की मानें तो आज तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर महागठबंधन का फॉर्मूला फाइनल करेंगे.
दिल्ली में NDA का सियासी
शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर करीब आठ घंटे तक चली मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह सहित बिहार एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल रहे. आज सुबह एनडीए की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में अंतिम सहमति बनने की संभावना है.
संभावित सीट बंटवारा (सूत्रों के अनुसार):-
बीजेपी और जेडीयू: 101–102 सीटें
लोजपा (रामविलास): 26 सीटें
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा: 8 सीटें
रालोसपा: 7 सीटें
मुख्यमंत्री चेहरा:-
एनडीए की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
महागठबंधन में अब भी खिंचतान, कांग्रेस अड़ी 10 सीटों पर
महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. कांग्रेस अतिरिक्त 10 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है, वहीं CPI-ML ने तेजस्वी यादव के ऑफर को ठुकरा दिया है.
संभावित फॉर्मूला
राजद: 134–135 सीटें
कांग्रेस: 54–55 सीटें
CPI-ML, CPI, अन्य वाम दल: 30 सीटें
VIP: 18 सीटें
JMM व RLJP: 2–2 सीटें
सूत्रों के अनुसार सीमांचल क्षेत्र की कुछ सीटों पर गहरी असहमति है. यदि कोई समझौता नहीं हुआ, तो RJD अकेले 138 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
'सुपर संडे' क्यों है अहम?
रणनीति पर अंतिम मुहर: आज तय होगा कि गठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा किस फॉर्मेट और तारीख में करेंगे. CEC मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता सीट शेयरिंग को मंजूरी देंगे. महागठबंधन के लिए निर्णायक दिन: तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की बैठक से गठबंधन की दिशा और स्थिति साफ होगी.


