पाक PM शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान की ‘उकसावे’ की कड़ी निंदा की, किया ‘जोरदार’ जवाब देने का वादा
Shehbaz Sharif: अफगानिस्तान ने दावा किया कि शनिवार देर रात पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर जवाबी हमलों में कम से कम 58 पाक सैनिक मारे गए. अफगान सुरक्षा बलों ने कहा कि ये हमले पाकिस्तान की ओर से उकसावे के जवाब में किए गए, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

Shehbaz Sharif: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर ताजा झड़पों ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान द्वारा की गई 'उकसावे' की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को लेकर किसी समझौते के मूड में नहीं है और हर उकसावे का जवाब मजबूती से दिया जाएगा. अफगान सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सेना चौकियां कब्जे में ले ली हैं और 58 सैनिक मारे गए हैं. यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर काबुल और पूर्वी बाजार पर बमबारी का आरोप लगाया था जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया है. दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता भी गहराती जा रही है.
अफगानिस्तान का दावा
अफगान सरकार के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने रविवार को काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अफगान बलों ने पाकिस्तानी सेना की 25 चौकियां कब्जे में ले ली हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 अन्य घायल हुए हैं. मुजाहिद ने कहा कि अफगान सीमा और अन्य सभी नियंत्रण रेखाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों को काफी हद तक रोका गया है.
शहबाज शरीफ का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया कि पाकिस्तान की रक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा और हर उकसावे का जवाब मजबूत और प्रभावी तरीके से दिया जाएगा. उन्होंने अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाया कि वे अपने देश की जमीन को आतंकवादी तत्वों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दे रहे हैं.
सीमा विवाद के बीच तनाव
अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा ऐसे समय में आया है जब अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और पूर्वी बाजार में बमबारी करने का आरोप लगाया था. पाकिस्तान ने इन आरोपों से इंकार किया है लेकिन सीमा पर बढ़ते तनाव ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और जटिल बना दिया है.
दोनों पक्षों के नोकझोंक का क्षेत्रीय सुरक्षा पर प्रभाव
अफगान और पाकिस्तानी अधिकारियों के बयान से साफ है कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं. जबिहुल्लाह मुजाहिद ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान ने सीमा पर अपनी संपूर्ण काबू कायम कर ली है और अवैध गतिविधियों को रोकने में कामयाबी मिली है. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी कड़ा रुख अपनाने की बात कही जा रही है.


